बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, इनके नाम कृष्ण टोपो (12),सनातन सरदार(32), जगहरी सरदार(55), महारानी सरदार(16), सरला सरदार( 45 ), कल्पना सरदार( 30 ) हैं एवं एक चार वर्षीय बच्ची भी इनके साथ थी़ प्राथमिक पूछताछ एवं जांच के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों से भारतीय तथा बांग्लादेशी मुद्रा, मोबाइल फोन- 4 , भारतीया सीम-4, बांग्लादेशी सीम-2 बरामद किये गये.
चैकाने वाला तथ्य तब सामने आया जब इनके पास से 81 नकासीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बनगोरिया गांव जिला नदिया का भारतीय चुनाव आयोग द्वारा पांच जनवरी 2015 को जारी मतदाता पहचान पत्र मिला़