पहले तणमूल नेता गौतम किर्तनिया ने सोमवार को माटीगाड़ा-विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन-पत्र भरकर पार्टी को परेशान किया वहीं, उसी शाम को कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक के दौरान सिलीगुड़ी सीट से पार्टी उम्मीदवार व फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया ने भी चुनाव-प्रचार में नेता-कार्यकर्ताओं का साथ नहीं मिलने का आरोप लगाया़ सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव में सहयोग देने की अपील की़ ऐसा नहीं होने पर उन्होंने ममता बनर्जी से शिकायत की भी धमकी दी़ यहां गौरतलब यह है कि बाइचुंग को सिलीगुड़ी सीट से टिकट दिये जाने के बाद से ही पार्टी में विवाद शुरू हो गया था.
दूसरी ओर, बाइचुंग ने अपने ही नेता-कार्यकर्ताओं का साथ न मिलता देख दोस्त तथा टेबल टेनिस खिलाड़ी मांतू घोष से चुनाव में मदद करने की अपील की है. वह अपने दोस्त के समर्थन में चुनाव-प्रचार कर सकती हैं. हालांकि इसके लिए आधिकारिक तौर पर दोनों ओर से किसी ने भी खुलासा नहीं किया हैं. अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी रह चुकी और अर्जुन पुरस्कार से नवाजी जा चुकी मांतू ने केवल इतना आश्वासन जरूर दिया है कि अगर उन्हें समय मिलता है तो वह अपने दोस्त के लिए जरूर चुनाव-प्रचार करेंगी. सिलीगुड़ी की सियासत में यह अटकलें तभी तेज हो गयी जब बाइचुंग अपने पुराने दोस्त के घर अचानक पहुंचे.