11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी में गुटबाजी ने बढ़ायी बाइचुंग की परेशानी

सिलीगुड़ी. ज्यों-ज्यों 16वें बंगाल विधानसभा की तारीख नजदीक आ रही है त्यों-त्यों पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी चुनावी सियासत गरमाती जा रही है. सिलीगुड़ी के ‘लाल दुर्ग’ पर हर हाल में तणमूल पताका लहराना पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी का फरमान चुनाव कमेटी के चेयरमैन गौतम देव के लिए परेशानी का सबब बनता जा […]

सिलीगुड़ी. ज्यों-ज्यों 16वें बंगाल विधानसभा की तारीख नजदीक आ रही है त्यों-त्यों पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी चुनावी सियासत गरमाती जा रही है. सिलीगुड़ी के ‘लाल दुर्ग’ पर हर हाल में तणमूल पताका लहराना पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी का फरमान चुनाव कमेटी के चेयरमैन गौतम देव के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. पार्टी की गुटबाजी और अंदरूनी कलह तणमूल की जीत के लिए चुनौती बन गयी है.

पहले तणमूल नेता गौतम किर्तनिया ने सोमवार को माटीगाड़ा-विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन-पत्र भरकर पार्टी को परेशान किया वहीं, उसी शाम को कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक के दौरान सिलीगुड़ी सीट से पार्टी उम्मीदवार व फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया ने भी चुनाव-प्रचार में नेता-कार्यकर्ताओं का साथ नहीं मिलने का आरोप लगाया़ सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव में सहयोग देने की अपील की़ ऐसा नहीं होने पर उन्होंने ममता बनर्जी से शिकायत की भी धमकी दी़ यहां गौरतलब यह है कि बाइचुंग को सिलीगुड़ी सीट से टिकट दिये जाने के बाद से ही पार्टी में विवाद शुरू हो गया था.

दूसरी ओर, बाइचुंग ने अपने ही नेता-कार्यकर्ताओं का साथ न मिलता देख दोस्त तथा टेबल टेनिस खिलाड़ी मांतू घोष से चुनाव में मदद करने की अपील की है. वह अपने दोस्त के समर्थन में चुनाव-प्रचार कर सकती हैं. हालांकि इसके लिए आधिकारिक तौर पर दोनों ओर से किसी ने भी खुलासा नहीं किया हैं. अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी रह चुकी और अर्जुन पुरस्कार से नवाजी जा चुकी मांतू ने केवल इतना आश्वासन जरूर दिया है कि अगर उन्हें समय मिलता है तो वह अपने दोस्त के लिए जरूर चुनाव-प्रचार करेंगी. सिलीगुड़ी की सियासत में यह अटकलें तभी तेज हो गयी जब बाइचुंग अपने पुराने दोस्त के घर अचानक पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें