सिलीगुड़ी. राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस हेडक्वार्टर के ठीक नाक के नीचे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से शासन-प्रशासन की नींद उड़ गयी है. माटीगाड़ा थाना को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर प्रभारी (ओसी) दीपांजन दास के नेतृत्व में मुहिम चलायी गयी और पुलिस हेडक्वार्टर के नजदीक चांदमणि सेतु के पास से एक पेशेवर अपराधी को चार ताजा बम, एक अत्याधुनिक रिवॉल्वर, दो राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी की शिनाख्त अजय दे के रूप में हुई है.
वह माटीगाड़ा क्षेत्र के ही विश्वास कॉलोनी का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक बैग बरामद किया, जिसमें चार बम रखे थे. उसने रिवाल्वर को कमर में लगा रखा था और कारतूस को एक पैकट से बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि अगर मौके पर पहुंचने में देर हो जाती तो अजय को पकड़ना मुश्किल हो जाता. वजह वह केवल पेशेवर ही नहीं, बल्कि काफी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ माटीगाड़ा थाना में ही हत्या, राहजनी, लूटपाट, डकैती के अलावा डेढ़ दर्जन से भी अधिक जघन्य जुर्म के मामले दर्ज है. कुछ महीने पहले ही राहजनी के एक मामले में माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
वह काफी दिनों तक सिलीगुड़ी कारागार (जेल) में था. महीने पहले ही उसे सिलीगुड़ी कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद ही उसके विरूद्ध माटीगाड़ा के एक नर्सिंग होम के सामने से एक मरीज के परिवारवालों से रूपये-पैसे लूटने का मामला दर्ज हुआ. पुलिस दुबारा उसकी तलाशी में जुटी थी लेकिन वह फरार था. खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा कि हमारे पास पहले से ही इसकी खबर थी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्त में लिया गया. कइ और महत्त्वपूर्ण तथ्य भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसकी गहन तफ्तीश की जा रही है. जिनका जल्द खुलासा किया जायेगा. श्री वर्मा ने कहा कि बरामद विस्फोटक चुनाव में गड़बड़ी फैलाने या किसी राजनैतिक पार्टी को बिक्री करने या फिर अन्य किसी मकसद के लिए इस्तेमाल किया जाना था इसके लिए गहन पूछताछ की जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी कतयी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार अजय जिस गिरोह से जुड़ा है उसका पूरा रैकेट इलाके में फैला हुआ है.
डेढ़ महीने पहले ही इसी गिरोह से जुड़े तीन अपराधी संजीव सरकार, दारिफूल रहमान व जावेद मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था. इन्हीं तीनों द्वारा पुलिसिया पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शातिर अजय को धर दबोचा. दूसरी ओर, पुलिस को माटीगाड़ा के ही बालासन कॉलोनी, पालपाड़ा, गवर्मेंट कॉलोनी, पाथरघाटा, तुंबाजोत, पतिराम, अठारहखाई, लेलिनपुर इलाकों में चुनाव के मद्देनजर भारी मात्रा में विस्फोटक रखे जाने की खबर है.
विदित हो कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक चंद्र भूषण कुमार की अगुवायी में 21 मार्च को सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में शासन-प्रशासन के साथ बैठक हुई थी. इस दौरान अब-तक सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के किसी भी थाना क्षेत्रों से किसी भी तरह का विस्फोटक (बम, पिस्तौल व अन्य हथियार) बरामद न होने पर पर्यवेक्षक ने पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को जमकर फटकार लगायी थी और जवाब-तलब भी किया था. उस बैठक के बाद ही श्री वर्मा ने सभी थानो को सतर्क रहने और हर संभावित जगहों पर मुहिम चलाने का निर्देश दिया था.