12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 करोड़ होगा खर्च

ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा तोड़ कर होगा पुनर्निर्माण सिलीगुड़ी : एसजेडीए को लेकर विरोधी अनाप-शनाप और बेबुनियाद बात जनता के सामने न रखें. प्रमाण दें. झूठे आरोप लगाने पर तृणमूल कार्रवायी करेगी. वामपंथी पहले अपना पुराना 20 साल का इतिहास देख लें. लाल झंडा छोड़कर जिसने राजनीति की उसका क्या हश्र हुआ. उनकी राजनीति रक्त […]

ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा तोड़ कर होगा पुनर्निर्माण

सिलीगुड़ी : एसजेडीए को लेकर विरोधी अनाप-शनाप और बेबुनियाद बात जनता के सामने न रखें. प्रमाण दें. झूठे आरोप लगाने पर तृणमूल कार्रवायी करेगी. वामपंथी पहले अपना पुराना 20 साल का इतिहास देख लें. लाल झंडा छोड़कर जिसने राजनीति की उसका क्या हश्र हुआ.

उनकी राजनीति रक्त रंजित है. वें हिंसा की राजनीति कर रहें है. सोनू पटेल, शिबू चौहान सहित कई केस खुल चुके है.

दर्जनों मर्डर केस पर कार्यवायी नहीं हुई. फाइलें बंद है. वें पहले अपना गिरेबान झांके. यह कहना है उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव का. वें रविवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहें थें.

मंत्री ने आज थाना मोड़ स्थित ओवरब्रीज का निरीक्षण किया. कारण इसका निर्माण ठीक ढंग से न होने के कारण व्यवसायियों को दिक्कत होती है. आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. इसका कुछ हिस्सा तोड़कर उर्वसी सिनेमा हॉले से जोड़ा जाएगा. इसके लिए शायद 25 करोड़ खर्च आ सकता है.

उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को तृणमूल समर्थक आइएनटीटीयूसी की ओर से कृषक मजदूरों की मांग को लेकर जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें अखिल भारतीय तृणमूल के महासचिव व सांसद मुकुल राय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें