सिलीगुड़ी जंक्शन इकाई के संयोजक व प्रचार-प्रसार विभाग के सचिव तनुज दे ने बताया कि भावी आंदोलन के तहत संगठन ने 11 अप्रैल से रेलवे हड़ताल करने का फैसला लिया है, लेकिन इससे पहले 11 मार्च को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय मालीगांव चलो अभियान होगा. इस दिन मालीगांव में महाप्रबंधक के दफ्तर के सामने हजारों की तादाद में रेलवे कर्मचारी जमा होंगे और 11 अप्रैल से कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने की लिखित जानकारी उन्हें दी जायेगी.
इस आंदोलन में महिला कर्मचारियों से भी शिरकत करने की गुजारिश की गयी है. बैठक से पहले सिलीगुड़ी जंक्शन इकाई के सचिव प्रदीप गजमेर के पिता पूर्ण बहादुर गजमेर की हाल में ही हुई मौत पर एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय सांगठनिक सचिव परमिंदर सिंह ढिल्लों, विकास कुमार सिंह के अलावा भारी तादाद में सदस्य व रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.