11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसजेडीए की जमीन पर भूमाफियाओं ने बोला धावा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी में बने मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के पास स्थित हाउजिंग विभाग की जमीन पर कब्जे की घटना के बाद अब भूमाफियाओं की नजर एसजेडी की जमीन पर पड़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डाबग्राम-फूलबाड़ी एक तथा दो ग्राम पंचातय के बीच सिपाहीपाड़ा में स्थित एसजेडीए की जमीन पर भूमाफिया के […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी में बने मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के पास स्थित हाउजिंग विभाग की जमीन पर कब्जे की घटना के बाद अब भूमाफियाओं की नजर एसजेडी की जमीन पर पड़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डाबग्राम-फूलबाड़ी एक तथा दो ग्राम पंचातय के बीच सिपाहीपाड़ा में स्थित एसजेडीए की जमीन पर भूमाफिया के लोग कब्जा कर रहे हैं.

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महानंदा एक्शन प्लान के तहत विशेष परियोजना लगाने के लिए एसजेडीए ने यहां कुछ वर्षों पहले 15 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया था. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि 15 बीघा जमीन में से 10 बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है. इस जमीन पर घेराबंदी कर प्लॉटिंग करने का काम पिछले दो-तीन दिनों से जारी है. आरोप है कि कुछ स्थानीय तृणमूल नेताओं की मदद से भूमाफिया इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

एसजेडीए के नियंत्रण में स्थित इस सरकारी जमीन की बिक्री की जा रही है. पिछले कुछ दिनो से डेढ़ से दो लाख रुपये कट्ठा के दर से जमीन की बिक्री हो रही है. जमीन पर अवैध रूप से कब्जा तथा उसकी बिक्री को लेकर विरोधी दल माकपा ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. माकपा नेता जीवेश चौबे का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग भूमाफियाओं की मदद से सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे आम लोगों को बेच रहे हैं. यह एक तरह से आम लोगों के साथ धोखाधड़ी है. लोग इस जमीन को खरीदने में अपनी जीवन भर की कमाई दांव पर लगा रहे हैं. श्री चौबे ने कहा कि यह सरकारी जमीन है और जब भी महानंदा एक्शन प्लान के लिए सरकार को इसकी जरूरत होगी, उसे ले लेगी. ऐसी परिस्थित में वह गरीब तथा आम लोग सड़क पर आ जायेंगे जो अपनी जीवन भर की कमाई लगाकर एसजेडीए द्वारा अधिग्रहित इस सरकारी जमीन को खरीद रहे हैं. यहां उल्लेखनीय है कि भूमाफियाओं ने उत्तरकन्या के निकट स्थित हाउसिंग विभाग की आठ एकड़ जमीन में से 80 प्रतिशत जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस मामले में भी स्थानीय तृणमूल नेता विपक्ष के निशाने पर हैं.

क्या कहते हैं तृणमूल नेता
दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वह पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करेंगे औरउसके बाद ही कुछ कह पायेंगे. स्थानीय तृणमूल नेता देवाशीष प्रमाणिक का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जमीन पर कब्जा हो रहा है. कौन ऐसा कर रहा है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी है.
क्या कहती हैं सीईओ
एसजेडीए की सीईओ आर बिमला ने भी इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर कोई एसजेडीए की जमीन पर कब्जा कर रहा है, तो यह पूरी तरह से अवैध है. वह मामले की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद से जमीन को खाली कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें