– विद्यार्थियों ने दी अंजलि, मांगी मन्नतें
सिलीगुड़ी. शनिवार को सिलीगुड़ी शहर ‘वर दे वीणा वादिनी वर दे…’ मां शारदे की वंदना से गूंज उठा. मौका था सरस्वती पूजा का. आज अधिकांश स्कूल, कॉलेजों व क्लबों की ओर से सरस्वती पूजा भव्य तरीके से मनाया गया. विद्यार्थियों ने मां की पूजा-अर्चना कर सच्चे मन से अंजलि दी और उज्जवल भविष्य की मन्नते मांगी.
प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल में आज पूरे धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया. इस उपलक्ष पर जहां मां का भव्य दरबार सजाया गया, वहीं क्लब कैंपस को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया. पुरोहित व वरिष्ठ पत्रकार देवाशिष भट्टाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां शारदे की पूजा-अर्चना की. क्लब के पत्रकार सदस्यों ने मां को अंजलि दी और वंदना की.
साथ ही हजारों लोगों को महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी खिलाया गया. सरस्वती पूजा के भव्य आयोजन हेतु क्लब के महासचिव हिरेन सरकार, अध्यक्ष सव्यसाची दासगुप्त उर्फ नागा दा, ऑर्गनाइजिंग सचिव तारक चक्रवर्ती, राजा दास, शेखर गांगुली, नारायण मालाकार, स्नेहाशीष सरकार उर्फ शंकु समेत अन्य सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.
वहीं, सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल फॉर बॉयज, सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल फॉर गर्ल्स, हिंदी बालिका विद्यापीठ, डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल, शिव मंगल सिंह मेमोरियल हिंदी हाइस्कूल, देशबंधु हिंदी हाइस्कूल के अलावा अन्य अधिकांश स्कूलों एवं कॉलेजों में आज दिनभर सरस्वती पूजा की धूम रही. दूसरी ओर, सिलीगुड़ी के अधिकांश बंगला स्कूलों में कल यानी शुक्रवार को ही दोपहर के बाद पूजा मना लिया गया था.
लक्की फ्रैंडस स्पोर्टिंग क्लबः बीते 16 वर्षों से लगातार सरस्वती पूजा का आयोजन करता आ रहा लक्की फ्रैंडस स्पोर्टिंग क्लब इस साल दुर्गा-काली पूजा की तरह बड़े बजट की पूजाओं में तब्दील हो गया. शहर के आठ नंबर वार्ड के खालपाड़ा के अग्रसेन रोड स्थित कोयला डीपो में क्लब द्वारा आज से पूजा शुरू की गयी है. यहां मां का भव्य दरबार सजाया गया है.
यहां भव्य एवं अलौकिक रथ पर विराजमान मां की विराट मूर्ति और चंदननगर के तर्ज पर सुसज्जित प्रकाश सज्जा दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस क्लब के पूजा की सबसे खासियत बात यह है कि मात्र सात-आठ युवा सदस्य बगैर चंदा इकट्ठा किये अपनी जेब खर्च में कटौती कर सरस्वती पूजा के लिए वर्ष भर रूपये जमा करते हैं.
जब ये सभी कार्यकर्ता पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत थे तभी से ही 2000 साल से प्रदूषण रहित पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं. क्लब के संस्थापक सदस्यों में एक लिटन मंडल का कहना है कि हमारा उद्देश्य केवल पूजा आयोजन ही नहीं करना बल्कि इसके जरिये नयी पीढ़ी को अपनी धर्म-संस्कृति से रूबरू कराना है. साथ ही लोगों में पर्यावरण संरक्षण व सांप्रदायिक सद्भाव का पैगाम देना और सेवामूलक कार्य करना भी है. लिटोन ने बताया कि इस बार भी इन सभी बातों के साथ-साथ उच्च माध्यमिक की परीक्षा को ध्यान में रखकर म्युजिक, माइक व लाउड स्पीकर काफी कम आवाज में बजायी जा रही है.
क्लब के प्रमुख राजीव अग्रवाल ने बताया कि पूजा के दूसरे दिन यानी रविवार को हजारों असहाय-गरीबों में वस्त्र दान किया जायेगा. साथ ही सुबह 10 बजे से आयोजन स्थल पर ही शहर के नामी चिकित्सक डॉ आशीष अग्रवाल की अगुवायी में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा.
श्री अग्रवाल ने बताया कि जरूरत मंद मरीजों को मुफ्त में दवाईयां और कम दर पर विभिन्न तरहों के टेस्ट की भी व्यवस्था करायी जायेगी. सोमवार को रंगारंग झांकियों के साथ मां को विदायी दी जायेगी. तीन दिवसीय इस भव्य पूजा के आयोजन में मुकेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल व अन्य सदस्य भी सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं.