12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद बागानों को शीघ्र खोलने की मांग

सूर्यकांत मिश्रा ने डंकन्स ग्रुप को भी लताड़ा सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार,राज्य सरकार एवं डंकन्स ग्रुप एक साथ मिलकर चाय बागान श्रमिकों के साथ खिलवाड़ कर रही है. यह कहना है राज्य विधानसभा के विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्रा का. दार्जिलिंग जिला माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों से मुखातिभ होते हुये माकपा […]

सूर्यकांत मिश्रा ने डंकन्स ग्रुप को भी लताड़ा
सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार,राज्य सरकार एवं डंकन्स ग्रुप एक साथ मिलकर चाय बागान श्रमिकों के साथ खिलवाड़ कर रही है. यह कहना है राज्य विधानसभा के विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्रा का. दार्जिलिंग जिला माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों से मुखातिभ होते हुये माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से सरकार एवं डंकन्स कंपनी साजिश कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा डंकन्स ग्रुप के सात चाय बागानों के अधिग्रहण करने की नीति को उन्होंने एक धोखा बताया.
यहां उल्लेखनीय है कि करीब एक वर्ष से डुवार्स के चाय बागानों की समस्या खत्म नहीं हुयी है. कई बार राज्य व केंद्रीय मंत्रियों के दौरे के बाद केंद्र सरकार ने डंकन्स ग्रुप के सात चाय बागानो के अधिग्रहण को लेकर अधिसूचना जारी की थी.कंपनी के मालिकों द्वारा इसे कोर्ट में चुनौती देने के बाद केंद्र सरकार पीछे हट गयी.
सिलीगुड़ी में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ हुयी बैठक में डंकन्स ग्रुप के मालिक जी.पी. गोयनका ने जल्द चाय बागानों को खोलने का आश्वासन दिया था. इसके बाद एक फरवरी से डंकन ग्रुप के सभी चाय बोगानों की सुचारू किये जाने की बात भी की गयी़, लेकिन सब झूठ साबित हुआ.
विशेषज्ञों की माने तो केंद्र सरकार द्वारा बागान के अधिग्रहण के बाद श्रमिकों के बकाये का भुगतान संभव नहीं था. दार्जिलिंग लोकसभा के सांसद एस एस अहलुवालिया ने भी कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा अधग्रहित चाय बागान को चलाने की जिम्मेदारी जो भी कंपनी लेगी, उसे बकाया राशि का भुगतान नहीं करना होगा. बकाये का भुगतान डंकन्स ग्रुप को ही करना होगा़ दूसरी तरफ डंकन्स ने तो इस मामले में पहले से ही हाथ खड़ा कर दिया है.
सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि किस आधार पर केंद्र सरकार डंकन्स ग्रुप के सात बागानों को अधिग्रहितत कर रही थी, यह किसी को भी मालूम नहीं. बंद व ठप पड़े चाय बागानों के 75 हजार श्रमिकों व उनके परिवार के साथ राज्य सरकार, केंद्र सरकार एवं डंकन्स कंपनी खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने श्रमिकों का बकाया शीघ्र भुगतान करने और बंद पड़े चाय बागानों को खोलने की मांग की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें