सिलीगुड़ी : लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकसूत्र में बांधने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उनकी स्मृति व पुण्यतिथि पर युवाओं को एकजुट होने के आह्वान किया.
आज पूरे देश के साथ रन फॉर युनिटी के तहत रविवार को सिलीगुड़ी में सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाया. दौड़ सुबह 7.30 बजे बाघाजतिन पार्क से अजरुन मांतु घोष ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया. दौड़ मालागुड़ी में जा कर सम्पन्न हुई.