निजी नर्सिंग होम के सीसीयू में भरती
सिलीगुड़ी : बंगाल के चर्चित साहित्यकार ‘बंग रत्न’ विमल घोष उर्फ चमंग लामा (91) शनिवार की सुबह सांस लेने में तकलीफ की वजह से बीमार पड़ गये. उन्हें परिजनों ने पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया. बाद में सूचना पाकर चमंग की खोज खबर लेने अस्पताल पहुंचे 12 नंबर वार्ड के तणमूल पार्षद एवं सिलीगुड़ी नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता नांटू पाल ने अस्पताल में कार्डियोलोजी परिसेवा न होने एवं बेहतर इलाज के लिए उनको हाकिमपाड़ा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में स्थानांतरित करा दिया.
इलाज के दौरान ही चमंग को दिल का दौर भी पड़ा. फिलहाल उन्हें नर्सिंग होम के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया है. नर्सिंग होम के निदेशक एवं मुख्य चिकित्सक डॉ केसी मित्र की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. श्री पाल ने चमंग लामा के परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने और लंबी आयु की भगवान से कामना भी की.
श्री पाल ने चमंग लामा का हालचाल लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि श्री लामा उनके गुरू समान हैं और सिलीगुड़ी के गौरव हैं. उनके अलौकिक साहित्य कृत्यों ने केवल सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे बंगाल का मान बढ़ाया है. उनकी कई रचनाएं देश-विदेशों में भी काफी चर्चित हुई है.
श्री पाल ने कहा कि अभी हाल ही में उत्तर बंग उत्सव के दौरान बंगाल सरकार ने उनको ‘बंग रत्न’ से नवाजा है. नर्सिंग होम में श्री पाल के साथ दार्जिलिंग जिला तणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय शर्मा व अन्य नेता भी थे.
बाद में सूचना पाकर 10 नंबर वार्ड के माकपा पार्षद कमल अग्रवाल भी चमंग लामा का खबर लेने नर्सिंग होम पहुंचे. चमंग लामा इन दिनों अपने दो बेटे कुंतल घोष एवं अंजन घोष के साथ सिलीगुड़ी के 10 नंबर वार्ड के महाकाल पल्ली स्थित गीताजंलि अपार्टमेंट में रह रहे हैं. उनकी पत्नी गीता की काफी पहले ही मौत हो चुकी है.