सिलीगुड़ी: कटिहार डिवीजन के डीआरएम ए के शर्मा ने गुरुवार को एनजेपी रेलवे स्टेशन का दौरा किया. दौरे के दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के सफाई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली. स्टेशन पर सफाई व्यवस्था सही नहीं पाये जाने पर स्टेशन मैनेजर पर नराजगी जतायी. साथ ही कहा कि स्टेशन पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कते नहीं होनी चाहिए.
हर तरह उचित व्यवस्था व सेवायें सुचारू ढंग से होनी चाहिए. दौरा के बाद एनजेपी रेलवे के एरिया मैनेजर समेत और भी कई रेलवे अधिकारियों के साथ डीआरएम ने बैठक की. बैठक में रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए और भी सुविधा बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया.
बैठक के बाद एनजेपी के एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील ने कहा कि डीआएएम के निर्देशानुसार ही कार्य होंगे. यात्रियों व दूर दरार से आने वाले पर्यटकों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.