सिलीगुड़ी: टीएलसी चैनल पर सोने पर आधारित सफल सिरीज ओह माई गोल्ड फिर से नयी श्रृंखला के साथ आ रही है. इस शो को मॉडल व अभिनेत्री जेनिफर कोटवाल होस्ट करती हैं. नयी कड़ी में कोलकाता का ज्वेलरी के प्रति प्यार को प्रदर्शित करेंगी.
यह कोलकाता की संस्कृति व हेरिटेज से जुड़ा हुआ है.
टीएलसी पर 13 दिसंबर को रात नौ बजे इसका प्रेमियर होगा. नयी कड़ी में जेनिफर कोलकाता की ज्वेलरी दुकान से लेकर लोगों से सोने को लेकर उनके मन में जो ललक है, उस पर बात करेंगी.