Advertisement
दार्जिलिंग में डेमोक्रेटिक फ्रंट की हुई बैठक
तामांग हत्याकांड: फ्रंट का सेमिनार जनवरी में दार्जिलिंग : डेमोक्रेटिक फ्रंट की बैठक शनिवार को स्थानीय गोरखा लीग कार्यालय में सम्पन्न हुई. लक्षुमण प्रधान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्रामाकपा की ओर से गोविन्द छेत्री, सुनील राई, गोरखा लीग की ओर से भारती तामांग, लक्षुमण प्रधान और सिक्किम-दार्जिलिंग एकीकरण मंच से शंखरहांग सुब्बा […]
तामांग हत्याकांड: फ्रंट का सेमिनार जनवरी में
दार्जिलिंग : डेमोक्रेटिक फ्रंट की बैठक शनिवार को स्थानीय गोरखा लीग कार्यालय में सम्पन्न हुई. लक्षुमण प्रधान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्रामाकपा की ओर से गोविन्द छेत्री, सुनील राई, गोरखा लीग की ओर से भारती तामांग, लक्षुमण प्रधान और सिक्किम-दार्जिलिंग एकीकरण मंच से शंखरहांग सुब्बा उपस्थित थे. दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद फ्रंट के प्रवक्ता शंखरहांग सुब्बा ने पत्रकारों से कहा कि इस बैठक से आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की शुरुआत हुई है.
उन्होंने बताया कि गोरामुमो का मिरिक में एक कार्यक्रम होने के कारण उनकी ओर से लोग उपस्थित नहीं हुए, इसलिए आगामी 30 दिसंबर को फिर फ्रंट की बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि गोरखा लीग नेता मदन तामांग की हत्या के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर आगामी जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में डेमोक्रेटिक फ्रंट सिलीगुड़ी में एक विराट सेमिनार आयोजित करेगा.
बंगाल विधानसभा चुनाव में फ्रंट का मुख्य चुनावी मुद्दा क्या रहेगा, इस प्रश्न के जवाब में श्री सुब्बा ने कहा कि पहाड़ में लोकतंत्र की बहाली उनका चुनावी मुद्दा होगा. इधर रविवार को क्रामाकपा केन्द्रीय कमिटी की बैठक सम्पन्न होने वाली है, जिसमें 2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बातचीत होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement