मालदा : मालदा-कोलकाता के बीच हेलीकॉप्टर सेवा चालू होने जा रही है. राज्य सरकार की इस घोषणा से मालदा जिले में खुशी की लहर है. जिलावासी चाहते हैं कि हफ्ते में एक दिन नहीं बल्कि तीन-चार दिन हेलीकॉप्टर सेवा मिले. क्योंकि हेलीकॉप्टर में सीटों की संख्या कम रहती है.
इसलिए टिकट मिलना मुश्किल है. सिर्फ मालदा-कोलकाता के बीच नहीं दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी हेलीकॉप्टर सेवा चालू हो रही है. हेलीकॉप्टर में 11 सीटें रहती हैं. पाइलॉट को छोड़कर नौ सीटें बचती है. नौ सीटें मालदा व बालुरघाट के लिए विभाजित होगी. राज्य सरकार के परिवहन सचिव अलापन बनर्जी ने कहा कि हफ्ते में एक दिन बुधवार को कोलकाता, मालदा, बालुरघाट में हेलीकॉप्टर सेवा दिसंबर महीने में चालू हो जायेगी.
राज्य पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द मालदा-कोलकाता हेलीकॉप्टर सेवा चालू होगी. कहां पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी, कहां टिकट मिलेंगे इस विषयों को लेकर राज्य सरकार के परिवहन दफ्तर में चर्चा शुरू हो गयी है.
परिवहन मंत्री मदन मित्र के साथ इस सिलसिले में बातचीत हो गयी है. दिसंबर के मध्य में हेलीकॉप्टर सेवा चालू हो जायेगी. मालदा जिला मार्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव उज्ज्वल साहा ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा चालू करने संबंधी मुख्यमंत्री की घोषणा की व्यवसायी संगठन की ओर से सराहना की गयी है.हेलीकॉप्टर सेवा के चालू होने से जिले के लोग लाभान्वित होंगे. खास कर मरीजों के इलाज के लिए यह व्यवस्था लाभदायक होगी.