13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी की नन्हीं ओइन्ड्रीला ने किया कमाल, 6 मिनट में गणित के 200 प्रश्नों को किया हल

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की रहने वाली आठ वर्षीय नन्हीं ओइन्ड्रीला सरकार ने गणित के प्रश्न हल करने में कमाल कर दिखाया है. ओइन्ड्रीला ने मात्र 6.29 मिनट में गणित के 200 प्रश्नों को हल कर दिया. ओइन्ड्रीला इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ वैदिक मैथ ऐंड एवेकस (आइआइवी) द्वारा आयोजित एवेकस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिल्ली गई […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की रहने वाली आठ वर्षीय नन्हीं ओइन्ड्रीला सरकार ने गणित के प्रश्न हल करने में कमाल कर दिखाया है. ओइन्ड्रीला ने मात्र 6.29 मिनट में गणित के 200 प्रश्नों को हल कर दिया. ओइन्ड्रीला इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ वैदिक मैथ ऐंड एवेकस (आइआइवी) द्वारा आयोजित एवेकस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिल्ली गई हुई थी. इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर को दिल्ली में किया गया था. ओइन्ड्रीला सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड स्थित हिमाचल शरणी में अपने माता-पिता के साथ रहती है.

वह माटीगाड़ा के सेंट जोसफ स्कूल में कक्षा-3 में पढ़ाई कर रही है. ओइन्ड्रीला के पिता गोपाल सरकार का कहना है कि उनकी बेटी का दिमाग गणित के मामले में काफी तेज है. जिस प्रतियोगिता में वह शामिल होने के लिए गई थी उसमें 10 मिनट में 200 सवालों का हल करना था. ओइन्ड्रीला ने मात्र 6.29 मिनट में इन प्रश्नों को हल कर दिया. उसके 98 प्रतिशत जवाब सही थे. श्री सरकार ने आगे कहा कि उनकी बेटी पिछले एक साल से इसकी तैयारी कर रही थी. इस अनोखी उपलब्धि के लिए ओइन्ड्रीला का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है.

प्रतियोगिता में कुल 3122 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें ओइन्ड्रीला चैम्पियन बन कर निकली. 22 दिसंबर को नई दिल्ली के श्रीफोर्ट ओडिटोरियम में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान किरण बेदी ने ओइन्ड्रीला को चैम्पियनशिप का खिताब प्रदान किया. ओइन्ड्रीला की इस उपलब्धि से परिवार के लोग काफी प्रसन्न हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें