सिलीगुड़ी: बालुरघाट से नॉथ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज कराने आयी लतिका सरकार को आर्थिक सहायता के रूप में पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दाजिर्लिंग जिला टीएमसी युवा की ओर से दिया गया. नकद रुपये दाजिर्लिंग जिला टीएमसी युवा के अध्यक्ष जेपी कानोड़िया ने महिला के हाथों में दिया.
इस संबंध में श्री कानोड़िया ने बताया कि महिला विधवा है, उसकी दो बेटियां हैं. वह बहुत ही गरीब हैं. उन्होंने कहा कि नकद रुपये टीएमसी युवा की ओर से महिला को दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि और भी लोगों को पीड़िता की सहायता करनी चाहिए.