सिलीगुड़ी: शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही साइबर क्राइम की घटना को रोकने के लिए सिलीगुड़ी में बहुत जल्द ही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोला जायेगा. उक्त बाते सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहीं.
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के लिए पुलिस की एक टीम प्रशिक्षण लेकर कोलकाता से आ गयी हैं. अब किसी को एमएमएस, एसएमएस व फेक कॉल कर के परेशान करना किसी के लिए भी भारी पड़ सकता हैं. पुलिस शहर में हो रहे साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए कमर कस ली हैं. श्री जयरमन ने कहा कि साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए अभी से ही पुलिस अपनी काम शुरू कर दी हैं. शहर में साइबर क्राइम करने वाले को किसी हाल में नहीं बख्शा जायेगा. इसके साथ ही सीआइडी की टीम भी बहुत ही मजबूत हो गयी हैं. सिलीगुड़ी में सीआइडी के एसपी मेराज खालिद के ज्वाइन करने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ हैं.
स्प्रीट जब्त
सिलीगुड़ी के आबकारी विभाग ने बिहार से सिलीगुड़ी आ रही बस में छापेमारी अभियान चला कर 60 लीटर स्प्रीट जब्त किया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्प्रीट सिलीगुड़ी में कहा ले जाने की योजना थी. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी हैं. जब्त स्प्रीट की कीमत 5 हजार रुपये आंकी गयी है. वहीं दूसरी ओर 170 लीटर देसी शराब जब्त की गयी हैं. अवैध शराब माटीगाड़ा थाना इलाके टी गार्डेन से जब्त हुई. उक्त अभियान में पुलिस का भी सहयोग था. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.