जलपाईगुड़ी : बुधवार को डुआर्स के नागराकाटा में ट्रेन के धक्के से घायल गर्भवती हथिनी ने शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया. उसके पेट में पल रहे शावक हाथी की भी मौत हो गयी. ट्रेन के धक्के से मरनेवाले हाथियों की संख्या छह हो गयी.
बुधवार को जयपुर से कामाख्या जा रही कविगुरु एक्सप्रेस के धक्के से मौके पर ही पांच हाथी की मौत हो गयी थी. एक मादा हाथी को घायल अवस्था में बरामद किया गया था. उसका इलाज चल रहा था. हथिनी का इलाज कर रहे डॉक्टर संदीप दास ने बताया कि वह अपने उठ कर खड़ा भी नहीं हो पा रही थी.
उसके पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया था. उसके शरीर के भीतर भी काफी रक्त स्त्रव हुआ था. वन विभाग ने रेलवे से उक्त क्षेत्र में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है. ताकि हाथियों की मौत को रोका जा सके.