Advertisement
जंगल में फोटोग्राफी करने गये छात्र की मौत
जलपाईगुड़ी:चामरामारि अभयारण्य में एक छात्र की रहस्यमय स्थितयों में मौत से सनसनी फैल गयी. जलपाईगुड़ी के समाजपाड़ा निवासी राज दासगुप्त (18) अपने कुछ मित्रों के साथ अभयारण्य में 21 नवंबर को फोटोग्राफी करने के लिए गया था. दूसरे दिन राज के अस्वस्थ होने पर उसे मालबाजार के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल लाने के […]
जलपाईगुड़ी:चामरामारि अभयारण्य में एक छात्र की रहस्यमय स्थितयों में मौत से सनसनी फैल गयी. जलपाईगुड़ी के समाजपाड़ा निवासी राज दासगुप्त (18) अपने कुछ मित्रों के साथ अभयारण्य में 21 नवंबर को फोटोग्राफी करने के लिए गया था. दूसरे दिन राज के अस्वस्थ होने पर उसे मालबाजार के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल लाने के पहले के ही राज को मृत घोषित किया गया था. परिवार की ओर से अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
मृतक के पिता ने बताया कि सौरभ नामक एक लड़के के साथ राज चामरामारि में फोटोग्राफी करने गया था. लेकिन किस तरह उसने गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश किया, इसे लेकर प्रश्न लगा है. राज अहमदाबाद में फायर टेक्नोलॉजी का द्वितीय वर्ष का छात्र था. इधर गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान के वनाधिकार सुमिता घटक ने बताया कि किस तरह दो लड़के उद्यान में प्रवेश किये इसकी जांच करायी जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक उद्यान में कंस्ट्रक्शन का एक काम चल रहा है और सौरभ का उस काम से कुछ नाता था. उद्यान में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे ठेकेदार शुभ्रज्योति चटर्जी ने बताया कि कोलकाता में में रहने के वजह से काम की देखरेख सौरभ को सौंपा था. उद्यान के भीतर किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाता है, लेकिन काम की वजह से विभाग की ओर से पास प्रदान किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही जांच में सहयोगिता की वजह से वह कोलकाता से आये है. इधर सौरभ मंडल ने बताया कि राज मेरे साथ जंगल गया जरूर था, लेकिन रात में वह बीमार हो गया था. उसी रात अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने राज को मृत घोषित कर दिया. लेकिन राज के मौत के लिये वह किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement