सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय चुनाव के डेढ महीने बीत जाने के बाद बोर्ड गठन को लेकर वाममोरचा ने कमर कसनी शुरू कर दी है. 16 नवंबर को सिलीगुड़ी महकमा परिषद में वाम बोर्ड के सभाधिपति, सहकारी सभाधिपति के अलावा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इसके मद्देनजर वाममोरचा ने सभाधिपति, सहकारी सभाधिपति के नामों पर मुहर लगा दी है.
यह मुहर गुरूवार को वाममोरचा के दार्जिलिंग जिला इकाई के संयोजक जीवेश सरकार ने हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में लगायी. प्रेस-वार्ता के दौरान श्री सरकार ने मीडिया के सामने माटीगाड़ा-01 सीट से माकपा के विजयी उम्मीदवार (शिक्षक) तापस सरकार एवं बिन्नाबाड़ी-पानीशाला सीट से वाममोरचा का घटक दल फारवर्ड ब्लॉक की विजयी महिला उम्मीदवार तापसी राय मंडल का क्रमशः सभाधिपति व सहकारी सभाधिपति के नाम का एलान किया. श्री सरकार ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कुल नौ सीटों में छह पर वाममोरचा को जीत हासिल हुई एवं अन्य तीन पर तृणमूल को जीत मिली. पिछले बार के तरह ही इस बार भी तकां ने जबरन बोर्ड दखल करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनायी और शासन-प्रशासन को खूब इस्तेमाल किया, लेकिन हमने विरोधियों को कोई भी चाल चलने ही नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वाममोरचा तृणमूल की तरह गंदी राजनीति पर विश्वास नहीं करती, वाम बोर्ड के सदस्य विरोधियों को भी पूरी मर्यादा देंगे और लोकतंत्र की मर्यादा करते हुए एवं ग्रामीणों के चुहुमुखी विकास करने के लिए विरोधी सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे.
सूर्यकांत मिश्र 29 को सिलीगुड़ी में, लेंगे नवनिर्वाचित सदस्यों की क्लास : 29 नवंबर को बागडोगरा में बंगाल विधानसभा के विरोधी दल के माकपा नेता सूर्यकांत मिश्र नवनिर्वाचित सदस्यों की क्लास लेंगे. उनकी अगुवायी में एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी.
इस कार्यशाला में सिलीगुड़ी महकमा परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कार्य करने, नागरिक परिसेवा देने, ग्रामीणों को समस्त सरकारी योजनाओं का सुविधा देने एवं काम करने की टिप्स दी जायेगी. इसी दिन सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा. श्री सरकार ने आज एक बार फिर तणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी व उत्तर बंगाल विकास मंत्री पर गौतम देव पर खूब गरजे. उन्होंने कहा सिलीगुड़ी नगर निगम पर वाममोरचा की जीत के बाद से ही ममता व उनके मंत्रियों की बौखलाहट बढ़ गयी और रही-सही कसर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव नतीजों ने पूरा कर दिया. श्री सरकार ने कहा कि तकां की उल्टी गिनती सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव से ही शुरू हो गयी. जो आगामी विधानसभा चुनाव में समाप्त होगी.