Advertisement
नहीं करूंगा सुरक्षा बढ़ाने की अपील: मुकुल राय
जलपाईगुड़ी : हाल ही में राज्य सरकार को केंद्र से मिली एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट नेता तथा सांसद मुकुल राय पर माओवादी हमले का खतरा है. इस बारे में पूछे जाने पर श्री राय ने कहा कि सांसद की सुरक्षा का दायित्व राज्य व केंद्र सरकार का होता है. वह […]
जलपाईगुड़ी : हाल ही में राज्य सरकार को केंद्र से मिली एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट नेता तथा सांसद मुकुल राय पर माओवादी हमले का खतरा है. इस बारे में पूछे जाने पर श्री राय ने कहा कि सांसद की सुरक्षा का दायित्व राज्य व केंद्र सरकार का होता है. वह सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की अपील किसी से नहीं करेंगे. जनता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. शुक्रवार को मयनागुड़ी के जल्पेश मंदिर में पूजा के बाद श्री राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही.
डुआर्स भ्रमण के दौरान मुकुल राय से मिलने जिले के अनेक तृणमूल कार्यकर्ता आये, लेकिन बड़े नेता दिखायी नहीं दिये. कांग्रेस के भी कई नेता मुकुल राय से मिलने आये. जिले की एक तृणमूल नेत्री ने बताया कि मुकुल राय का ही हाथ पकड़ कर ये सभी लोग दल में आये थे, इसी वजह से उनसे मिलने के लिये लंबी कतार लगी है. जल्पेश मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गिरिंद्रनाथ देव ने बताया कि मंदिर के विकास के लिए मुकुल राय की ओर से दस लाख रुपये देने का वादा किया गया है.
केपीपी के भी नेतागण अपनी मांगों को लेकर मुकुल राय से मिले. केपीपी के नेता मृणाल राय ने बताया कि हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मुकुल राय के साथ चर्चा की. डुआर्स के दौरे के बाद शुक्रवार शाम को श्री राय सिलीगुड़ी पहुंचे और वहां से ट्रेन पकड़ कर कोलकाता रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement