Advertisement
मिरिक में एएसआइ की पीट-पीट कर हत्या
सिलीगुड़ी : दुर्गोत्सव में जनता की सुरक्षा के लिए तैनात एक राज्य पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गयी. 21 अक्तूबर को नवमी की तिथि को मिरिक थाने के एएसआइ अमोद गुरूंग को कुछ असामाजिक तत्वों ने मिरिक के ही पुराने पिक्चर हॉल इलाके में बुरी तरह पीटा. चिकित्सकों की काफी कोशिश के बावजूद श्री गुरूंग […]
सिलीगुड़ी : दुर्गोत्सव में जनता की सुरक्षा के लिए तैनात एक राज्य पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गयी. 21 अक्तूबर को नवमी की तिथि को मिरिक थाने के एएसआइ अमोद गुरूंग को कुछ असामाजिक तत्वों ने मिरिक के ही पुराने पिक्चर हॉल इलाके में बुरी तरह पीटा. चिकित्सकों की काफी कोशिश के बावजूद श्री गुरूंग को बचाया नहीं जा सका.
24 अक्तूबर की सुबह उनकी मौत सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में हो गयी. उनके दो बेटे हैं आदित्य एवं अनिकेत. आदित्य 11वीं में एवं अनिकेत नौवीं में पढ़ता है. पत्नी अनिता गुरूंग इस घटना से सदमे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने कर्मचारियों की सुरक्षा नहीं कर सकता, नागरिकों की सुरक्षा तो दूर की बात है. उन्होंने आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, मिरिक थाने के एएसआइ अमोद गुरूंग को दुर्गापूजा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुराना पिक्चर हॉल एरिया में लगाया गया था. 21 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे नशे में धुत्त होकर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे. अमोद गुरूंग ने मोटरसाइकिल सवारों को रोकना चाहा, लेकिन वे आगे निकल गये. उन्हें पकड़ने के लिए श्री गुरूंग भी उनके पीछे भागे. इतने में पीछे से एक चारचक्का गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमले के बाद श्री गुरुंग वहीं गिर पड़े, लेकिन हमलावरों ने उन्हें पीटना बंद नहीं किया. लोहे की छड़, पत्थर आदि से उनके सिर व चेहरे पर बार-बार वार किया.
इसकी वजह से श्री गुरूंग बुरी तरह जख्मी हो गये. इस घटना की जानकारी एक व्यक्ति ने मिरिक थाने में दी जिसके बाद श्री गुरूंग को मिरिक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन शरीर से अधिक खून निकल जाने की वजह से वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. परिजनों ने उन्हें मिरिक से लाकर सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 24 अक्तूबर की सुबह एएसआइ गुरूंग की मौत हो गई. मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.
मिरिक थाने से मिली जानकारी के मुताबिक एक चश्मदीद है जिसने पूरी घटना को देखा है एवं उसी व्यक्ति ने मिरिक थाने में घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही मिरिक थाने की पुलिस टीम ने 21 अक्तूबर की रात को घटना में शामिल सात लोगों को मिरिक बाजार इलाके से गिरफ्तार किया. थाने के ओसी संजय दास ने बताया कि 21 अक्तूबर की रात को विदेश घाले (23), अंजुला गुरूंग (20), पाशं लेप्चा (24),रूबिन राई (23) रविन प्रधान (23), रमेश थमी (19) एवं विशन तामंग को गिरफ्तार किया गया.
ये सातों आरोपी मिरिक बाजार इलाके के ही निवासी हैं एवं इन सातों को पुलिस ने उनके घर से ही गिरफ्तार किया. इन्हें अदालत में पेश किया जा चुका है. अदालत ने सातों को सात दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement