11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश करेगी पूजा का रंग फीका

सिलीगुड़ी: विभिन्न पूजा पंडपों के उद्घाटन के साथ ही सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. कल पंचमी से भी विभिन्न पूजा पंडालों पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. आज महाषष्टी के दिन ही पूजा पंडाल दर्शनार्थियों से गुुलजार हैं. हालांकि मंगलवार सप्तमी के […]

सिलीगुड़ी: विभिन्न पूजा पंडपों के उद्घाटन के साथ ही सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. कल पंचमी से भी विभिन्न पूजा पंडालों पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है.

आज महाषष्टी के दिन ही पूजा पंडाल दर्शनार्थियों से गुुलजार हैं. हालांकि मंगलवार सप्तमी के दिन से पूजा का मजा फीका होने की संभावना है. यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी को सही मानें तो सप्तमी के दिन से दशमी के दिन तक भारी बारिश की वजह से दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा हो सकता है. ऐसी ही संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

कोलकाता अलीपुर स्थित मौसम विभाग कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल के तीन जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार में सप्तामी से लेकर दशमी तक बर्फपात के साथ-साथ बारिश की संभावना है. पूजा के दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ जायेगा. हालांकि कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा जिले में मौसम बिगड़ने की कोई चेतावनी अलीपुर मौसम विभाग ने नहीं दी है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौमस में बदलाव के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट आयेगी. बारिश की वजह से ठंड बढ़ने की भी संभावना है. रात में तापमान 21 से 25 डिग्री तक रहने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि दिन का तापमान 31 से 34 डिग्री रहने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने आगे बताया है कि 20 अक्टूबर को सप्तमी उसके अगले दिन 21 अष्टमी, 22 को नवमी तथा 23 अक्टूबर को विजया दशमी है.

इन चार दिनों तक जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार एवं दार्जिलिंग जिले के कई स्थानों पर बारिश के साथ-साथ बर्फपात की भी संभावना है. इन तीनों जिलों में 25 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. इस बीच, बारिश के मिजाज बिगड़ने की आशंका से विभिन्न पूजा कमेटी के लोग भी परेशान हैं. इधर, मौसम ने भी अपने मिजाज बिगड़ने के संकेत दे दिये हैं. पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी इलाके में बादल की आंखमिचौली चल रही है. रात में डंठ भी बढ़ गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें