जलपाईगुड़ी. तीन दिनों की बैठक के बाद चाय बगानों में पूजा बोनस को लेकर सुलह हो गयी है. जलपाईगुड़ी में इंडियन टी प्लांटर्स एसोसिएशन एवं श्रमिक संगठनों के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में पूजा बोनस को लेकर चल रही समस्या का समाधान हो गया है. तराई-डुआर्स प्लांटेशन वकर्स यूनियन के सचिव हाराधन दास ने बताया कि इस बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार पचास एकड़ से अधिक वाले चाय बगान श्रमिकों को 19 प्रतिशत एवं पचास एकड़ से कम वाले चाय बगान 18 प्रतिशत बोनस देंगे. बोनस का भुगतान 16 अक्तूबर तक कर देना होगा.
इस बैठक में श्रमिकों के एरियर का बकाया भी जल्द भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. श्री दास ने बताया कि इंडियन टी प्लांटेशन यूनियन के अधीन कुल 110 प्रोजेक्ट चाय बगान हैं एवं इन बगानों में चाय श्रमिकों की कुल संख्या 40 हजार है. यूनियन की ओर से श्रमिकों के हक में 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग की गयी थी.
लेकिन मालिक पक्ष इसके लिए राजी नहीं था. लगातार तीन दिनों तक बैठक के बाद मालिक पक्ष 19 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत पूजा बोनस देने पर राजी हुए. इंडियन टी प्लांटेशन यूनियन के कार्यकारी सदस्य पार्थ प्रतिम पाल ने बताया कि पूजा बोनस पर सहमति के साथ-साथ बागान मालिक बकाया एरियर देने पर राजी हुए हैं. बकाया एरियर चार किस्तों में दिया जायेगा. चार में से दो किस्तें पूजा बोनस के साथ 16 अक्टूबर तक दे दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि 25 बगानों में श्रमिकों को बोनस दे दिया गया है. जलपाईगुड़ी में हुई इस बैठक में यूनियन के संयोजक स्वपन सरकार, जियाउर आलम सहित अन्य उपस्थित थे.