11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृंका को सर्वाधिक नुकसान खोरीबाड़ी और फांसीदेवा में

सिलीगुड़ी. राज्य में कई स्थानों पर हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हर ओर डंका बजा, वहीं पार्टी सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुरी तरह से धराशायी हो गई. महकमा परिषद की नौ सीटों में से तीन पर ही पार्टी को सफलता हासिल हुई, वहीं ग्राम पंचायत […]

सिलीगुड़ी. राज्य में कई स्थानों पर हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हर ओर डंका बजा, वहीं पार्टी सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुरी तरह से धराशायी हो गई. महकमा परिषद की नौ सीटों में से तीन पर ही पार्टी को सफलता हासिल हुई, वहीं ग्राम पंचायत चुनावों में भी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

चुनाव परिणाम सामने आ जाने के बाद राज्य चुनाव आयोग द्वारा जो विस्तृत आंकड़े उपलब्ध कराये गये हैैं, उसके अनुसार पार्टी को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चार ब्लॉकों में से तीन ब्लॉकों में हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का सीधा मुकाबला वाम मोरचा के साथ था और अब चुनाव परिणाम आ जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह पार्टी सभी मोरचों पर वाम मोरचा से पिछड़ गई.

इस बार 22 ग्राम पंचायतों के लिए 462 सीटों पर मतदान हुआ था. 22 ग्राम पंचायतों में से वाम मोरचा ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 8 सीटों पर किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. तृणमूल कांग्रेस को मात्र 4 सीटों पर सफलता मिली है. जाहिर है कि ग्राम पंचायत चुनाव में भी पार्टी पूरी तरह से वाम मोरचा से पिछड़ गई. ग्राम पंचायतों के चुनाव नक्सलबाड़ी, माटीगाड़ा, खोरीबाड़ी तथा फांसीदेवा ब्लॉक में हुए थे. इन चारों ब्लॉकों को मिलाकर ग्राम पंचायत की 462 सीटें हैं. 462 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस ने करीब 140 सीटों पर सफलता हासिल की है. वहीं दूसरी ओर वाम मोरचा को करीब 190 सीटों पर सफलता मिली. तृणमूल कांग्रेस को सबसे अधिक झटका खोरीबाड़ी एवं फांसीदेवा ब्लॉक ने दिया. खोरीबाड़ी ब्लॉक में पार्टी सिर्फ 24 सीट ही प्राप्त कर सकी, जबकि फांसीदेवा में भी करीब-करीब इतनी सीटों से ही संतोष करना पड़ा. नक्सबाड़ी और माटीगाड़ा ने तृणमूल कांग्रेस का साथ अधिक दिया. चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों की कुल 462 सीटों में से 402 सीटों के विस्तृत आंकड़े उपलब्ध कराये गये हैं. इनमें से माटीगाड़ा ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस को सर्वाधिक 38 सीटें प्राप्त हुई है. फिर भी यह वाम मोरचा से काफी दूर है. वाम मोरचा को यहां 62 सीटों पर सफलता हासिल हुई है. नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेन से वाम मोरचा के 42 सीटों के मुकाबले अधिक सीटें हासिल की है.

यहां पार्टी ने 45 सीटों पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की. इन दो प्रमुख दलों को यदि छोड़ दें तो अन्य दलों की स्थिति तो और भी खराब है. नक्सलबाड़ी ब्लॉक में तृणमूल एवं वाम मोरचा के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है. यहां कांग्रेस को 14 सीटें मिली है. माटीगाड़ा ब्लॉक में भी कांग्रेस को इतनी ही सीटें मिली है. जबकि फांसीदेवा में 19 तथा खोरीबाड़ी में सिर्फ 9 सीटों से पार्टी को संतोष करना पड़ा. कमोबेश यही स्थिति भाजपा की भी रही. भाजपा ने सिर्फ 22 सीटों पर सफलता हासिल की, जिसमें से पार्टी को नक्सलबाड़ी में 7, माटीगाड़ा में 5, खोरीबाड़ी में तीन तथा फांसीदेवा में 7 सीटें मिली. भाजपा को कुल 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. इन चार प्रमुख पार्टी के अलावा अन्य पार्टियां कहीं भी नहीं टिकीं. झारखंड मुक्ति मोरचा को हालांकि नक्सलबाड़ी ब्लॉक में एक सीट पाने में कामयाबी मिली. चारों ब्लॉकों में कई निर्दलीय उम्मीदवारों को भी सफलता हासिल हुई है. नक्सलबाड़ी में 10, माटीगाड़ा में 4, खोरीबाड़ी में 8 तथा फांसीदेवा में भी कुल आठ निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.

क्या है आंकड़ा
इस बार सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अधीन चार ब्लॉकों में 22 ग्राम पंचायतों के लिए 461 सीटों पर मतदान हुआ था. 461 सीटों के लिए 1639 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें से सबसे अधिक फांसीदेवा ब्लॉक के 139 सीटों के लिए 470 उम्मीदवार मैदान में थे. माटीगाड़ा ब्लॉक में 123 सीटों के लिए 450 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमायी. नक्सलबाड़ी ब्लॉक में ग्राम पंचायत की 121 सीटें थी, जिसके लिए 430 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. खोरीबाड़ी ब्लॉक में सबसे कम 79 सीटें थी. यहां इस बार सिर्फ 78 सीटों पर मतदान हुआ जिसके लिए 289 उम्मीदवार मैदान में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें