11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

98 पशु और चार ट्रक जब्त

सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय के खुफिया विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात सीमा चौकी फूलबाड़ी के जवानों द्वारा कस्टम (पीएंटआइ यूनिट) सिलीगुड़ी के साथ मिल कर अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व कंपनी कमांडर साहिल कुमार और कुशबिंदर सिंह कर रहे थे. देर रात में एक बजे से […]

सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय के खुफिया विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात सीमा चौकी फूलबाड़ी के जवानों द्वारा कस्टम (पीएंटआइ यूनिट) सिलीगुड़ी के साथ मिल कर अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व कंपनी कमांडर साहिल कुमार और कुशबिंदर सिंह कर रहे थे. देर रात में एक बजे से शुरू होकर ढाई बजे तक चले इस संयुक्त अभियान में चार ट्रकांे को पकड़ा गया, जो कि तस्करी कर 98 पशुओं को ले जा रहे थे. ट्रकों में पशुओं को ठूंस कर भरा गया था जिससे उनका सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था.

पिछले कुछ वक्त से बीएसएफ एवं कस्टम को तस्करी करके पशुओं को कूचबिहार और असम ले जाने की सूचना मिल रही थी, ताकि वहां से इन्हें बांग्लादेश भेजा जा सके. पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये पशु नक्सलबाड़ी के निवासी कौशर आलम, डालखोला के अशरफुल, धुबड़ी के गगन थापा, चौपोखरिया के खुर्शीद आलम द्वारा ले जाये जा रहे थे.

पशुओं के साथ इन चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है. तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. पकड़े गये पशुओं एवं ट्रकों की कीमत 57 लाख 15 हजार रुपये बतायी गयी है. सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय सिलीगुड़ी के उपमहानिरीक्षक अखिल दीक्षित ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें