23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर गरमाया शंकर मालाकार के फर्जी जाति प्रमाण-पत्र का मामला,आंदोलन की चेतावनी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है त्यों-त्यों राजनैतिक गलियारा भी गरमाता जा रहा है. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक व दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार के नाम एक पुराना फर्जी जाति प्रमाण-पत्र का मामला गरमा उठा है. इस मामले के मद्देनजर ही पुलिस ने दो दिन […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है त्यों-त्यों राजनैतिक गलियारा भी गरमाता जा रहा है. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक व दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार के नाम एक पुराना फर्जी जाति प्रमाण-पत्र का मामला गरमा उठा है. इस मामले के मद्देनजर ही पुलिस ने दो दिन पहले ही श्री मालाकार के घर पर धावा बोला था, लेकिन इत्तफाक से वह घर पर मौजूद नहीं थे. इसे लेकर कांग्रेसियों ने पुलिस पर धांधली करने व परेशान करने का आरोप लगाया है.

यह आरोप कांग्रेस की जिला इकाई की नेतृ व पूर्व मेयर गंगोत्री दत्त ने लगाया है. वह सोमवार को स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में मीडिया को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि महकमा परिषद चुनाव के मद्देनजर ही पुलिस तृकां के इशारे पर धांधली कर रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर तृकां कैडर होने का भी आरोप लगाया. पुलिस खाकी वर्दी के आड़ में तृकां का दामन थाम कर बैठी है.

सुश्री दत्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की धांधली एवं तृकां की ज्यादतियां और बरदाश्त नहीं की जायेगी. चुनाव से पहले तृकां के नेता-मंत्रियों के दबाव में अगर पुलिस प्रशासन श्री मालाकार को बेवजह परेशान करती है तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और विभिन्न तरीकों से वृहत्तर आंदोलन करेगी. साथ ही उन्होंने चुनावी जन सभाओं व सम्मेलनों के दौरान ममता की मां-माटी-मानुष की तृकां सरकार का काला चिट्ठा लोगों के सामने खोलेगी. मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एसजेडीए घोटाला ही नहीं, बल्कि एनबीडीडी घोटाला व अन्य घोटालों को लेकर भी तृकां की सरकार को हाइकोर्ट में घसीटा जायेगा. विदित हो कि श्री मालाकार पर 2011 के विधानसभा चुनाव के दौरान माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हेतु फर्जी जाति प्रमाण-पत्र जमा दिये जाने का आरोप लगा था और पुलिस ने उनके विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज की थी. श्री मालाकार पर आरोप है कि उन्होंने यह फर्जी जाति प्रमाण-पत्र 2009 में बनवाइ थी.

चुनाव में कांग्रेस ‘एकला चलो’ की देगी पैगाम: जीवन
सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में कांग्रेस ‘एकला चलो’ की पैगाम देगी. अपने बलबूते पर ही कांग्रेस चुनावी नैया पार करेगी और महकमा परिषद पर दखल करेगी. यह कहना है कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला के महासचिव जीवन मजूमदार का. उन्होंने प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया से कहा कि महकमा परिषद चुनाव में कांग्रेस किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र में कांग्रेस की शाख दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चुनाव के बाद कांग्रेस बड़ी शक्ति के रुप में उभरकर सामने आयेगी. ग्रामीणों का कांग्रेस पर विश्वास बढ़ा है. कांग्रेस किसी का सहारा नहीं लेगी. श्री मजूमदार ने कहा कि सभी नौ सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. बुधवार को उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल निकाय चुनाव में तृकां एवं राज्य-जिला शासन व पुलिस प्रशासन की ज्यादतियां व धांधली सामने उभरकर आयी थी, ऐसा कांग्रेस महकमा परिषद चुनाव में हरगिज नहीं करने देगी. ऐसा हुआ तो तृकां को जनता ही इवीएम मशीन के जरिये करारा जवाब देगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel