मालदा : बंदूक की नोक पर लुटेरों ने होटल व्यवसायी का सब कुछ लूट लिया. लुटेरों ने व्यवसायी को गोली मारी तथा उनकी बाइक, रुपये, मोबाइल छीन कर नौ-दो ग्यारह हो गये. इस वारदात को शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे के आसपास मालदा के कालियाचक थानांतर्गत कालिकापुर बांध इलाके में अंजाम दिया गया. गोली लगने से घायल व्यवसायी का नाम एमदादुर रहमान (32) है.
वह कालियाचक के सिलामपुर गांव के निवासी है. स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि घायल के दायें पैर में गोली लगी है. उसके सिर पर भी चोट के निशान हैं. व्यवसायी की हालत नाजुक होने पर आज सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया.
दूसरी ओर, इस घटना से मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यवसायियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है. संगठन के जिलाध्यक्ष जयंत कुंडू ने बताया कि पिछले एक महीने में बदमाशों के हमले से चार व्यवसायी घायल हुए हैं. होटल व्यवसायी एमदादुर रहमान पर सशस्त्र अपराधियों ने गोली चलायी और उसका सब कुछ लूट लिया. व्यवसायियों पर हो रहे लगातार हमले की घटनाओं के खिलाफ पुलिस के पास कई बार शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
पुलिस आज तक एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी. व्यवसायी संगठन की ओर से मालदा के विभिन्न बाजारों व दुकानों में पुलिस की गश्त व व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को होटल व्यवसायी एमदादुर रहमान अपनी बाइक से किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. सिलामपुर स्टैंड के निकट उनका अपना होटल है.
कालिकापुर बांध के निकट दो युवकों ने उनकी बाइक रोकी और उनसे लिफ्ट मांगा. लिफ्ट देने के कुछ देर बाद जैसे ही खाली जगह मिला युवकों ने एमदादुर के सिर पर बंदूक तान दी और उसे बाइक रोकने के लिए कहा.
इसके बाद उससे रुपये, मोबाइल व बाइक छीन ली. सिर्फ यही नहीं युवकों ने उस पर गोली भी चलायी. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि होटल व्यवसायी की पत्नी रूमीनुर बीबी ने कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घायल व्यवसायी आरोपियों को पहचान नहीं पाये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.