Advertisement
नगर निगम वाम बोर्ड पर फोड़ा ठिकरा
सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अति महत्वाकांंक्षी परियोजना देश के स्मार्ट सिटी में सिलीगुड़ी के शामिल न होने पर शहर में राजनैतिक पारा चढ़ने लगा है. इस मुद्दे पर शनिवार को सिलीगुड़ी में मीडिया के सामने अपना मुंह खोलते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने पूरा ठिकरा सिलीगुड़ी नगर निगम की […]
सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अति महत्वाकांंक्षी परियोजना देश के स्मार्ट सिटी में सिलीगुड़ी के शामिल न होने पर शहर में राजनैतिक पारा चढ़ने लगा है. इस मुद्दे पर शनिवार को सिलीगुड़ी में मीडिया के सामने अपना मुंह खोलते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने पूरा ठिकरा सिलीगुड़ी नगर निगम की वाम बोर्ड पर फोड़ा. वह आज यहां उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय में एक संवाददता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मंत्री गौतम देव ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना में सिलीगुड़ी का नाम शामिल करने को लेकर राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है.
ये सबकुछ नगर निगम बोर्ड और केंद्र सरकार के बीच का मामला है. नियमानुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम के वर्तमान बोर्ड को शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने के लिए एक रिज्यूलेशन पास कर केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को भेजना चाहिए थे. उसके बाद केंद्र सरकार को इस मामले में निर्णय लेना होता है.
इतना ही नहीं नियमानुसार सिलीगुड़ी नगर निगम को स्मार्ट सिटी पर जनमत तैयार करने के लिए शहर मंें नागरिक कांवेंशन का आयोजन करना चाहिए था और इसकी रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को भेजी जानी चाहिए थी, लेकिन इन तमाम नियमों का पालन नहीं किया गया. इसी वजह से केंद्र सरकार ने देशभर में शुरू होने वाले स्मार्ट सिटी योजना में सिलीगुड़ी का नाम शामिल नहीं किया. मंत्री गौतम देव ने इस पूरे मामले में मेयर अशोक भट्टाचार्य की जमकर आलोचना की और उनका इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि मेयर ने अपनी भूमिका का पालन सही तरीके से नहीं किया है.
वह बार बार दिल्ली और कोलकात का चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन सिलीगुड़ी शहर के विकास के लिए वह कुछ नहीं कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना में जिन शहरों का नाम घोषित किया है, उसमें से सिलीगुड़ी का नाम नहीं होना पूरी तरह से मेयर अशोक भट्टाचार्य की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि यह सिलीगुड़ी की जनता का अपमान है. उन्होंने इस मामले में मेयर अशोक भट्टाचार्य से व सिलीगुड़ी की जनता से माफी मांगने की भी मांग की. श्री देव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को स्मार्ट सिटी परियोजना में सिलीगुड़ी शहर का भी नाम शामिल करना चाहिए. उन्होंने शीघ्र ही केंद्र सरकार तथा सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की भी धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement