पहले एसजेडीए घोटाले को लेकर वाम मोरचा द्वारा ही लगातार आंदोलन किया जा रहा था. बाद में पिछले दिनों कांग्रेस की ओर से भी आंदोलन की रूपरेखा तय की गई और जिला अध्यक्ष तथा विधायक शंकर मालाकार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसजेडीए अभियान चलाया. अब भाजपा की बारी है. भाजपा ने भी एसजेडीए घोटाले में तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज से तीन दिवसीय आंदोलन शुरू कर दिया है.
आंदोलन के पहले दिन आज भाजपा की ओर से एसजेडीए कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी कर रहे हैं. श्री चौधरी ने एसजेडीए घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने नेताओं को बचाने में लगी हुई हैं. जिस समय एसजेडीए घोटाला हुआ उस समय एसजेडीए के चेयरमैन तृणमूल कांग्रेस के सिलीगुड़ी से विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य थे. इस मामले के सामने आने के बाद रूद्रनाथ भट्टाचार्य को चेयरमैन पद से हटा दिया गया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार एसजेडीए के तत्कालीन सीईओ गोदाला किरण कुमार को गिरफ्तार कर इस मामले की लीपापोती में लगी हुई है.
राज्य सरकार यह दिखाना चाहती है कि वह एसजेडीए घोटाले की जांच को लेकर काफी गंभीर है, जबकि वास्तविक स्थिति इससे बिल्कुल अलग है. राज्य सरकार गोदाला किरण कुमार को बलि का बकरा बनाकर तत्कालीन चेयरमैन तथा एसजेडीए बोर्ड के अन्य सदस्यों को बचा रही है. धरना-प्रदर्शन को अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने एसजेडीए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की. वक्ताओं का कहना था कि जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं होती है, तब तक इस घोटाले के रहस्य से पर्दा उठना संभव नहीं है. धरना-प्रदर्शन को भाजपा के जिला अध्यक्ष रथीन्द्र बोस तथा महासचिव नंदन दास ने भी संबोधित किया. वक्ताओं का कहना था कि गोदाला किरण कुमार के गिरफ्तारी के बाद से सीआईडी सुस्त पड़ गई है.
सीआईडी ने अब तक न तो तत्कालीन चेयरमैन रूद्रनाथ भट्टाचार्य न ही एसजेडीए बोर्ड के अन्य सदस्यों से कोई पूछताछ की. वक्ताओं का कहना था कि एसजेडीए बोर्ड तथा एसजेडीए चेयरमैन की मंजूरी के बगैर सीईओ किसी भी परियोजना को शुरू नहीं कर सकता. गोदाला किरण कुमार के अकेले इतने बड़े घोटाले को अंजाम देना संभव नहीं है. धरना-प्रदर्शन में वार्ड नंबर 8 की पार्षद खुशबू मित्तल, वार्ड नंबर एक की भाजपा पार्षद मालती राय भी उपस्थित थीं. आज के धरना-प्रदर्शन में जो अन्य नेता उपस्थित थे उनमें मनोरंजन मंडल, कन्हैया पाठक, अरिजीत दत्ता जोआरदार आदि का नाम उल्लेखनीय है.