Advertisement
तीन को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने गुप्त सूचना पर 40 हजार के जाली नोट जब्त किये कई आपराधिक मामलों में पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार तीनों को कोर्ट से लिया गया पुलिस रिमांड पर सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना की पुलिस ने मंगलवार की अपराह्न को एक खूफिया सूचना के आधार पर इस्टर्न बाइपास इलाके में छापामारी मुहिम चलाकर […]
पुलिस ने गुप्त सूचना पर 40 हजार के जाली नोट जब्त किये
कई आपराधिक मामलों में पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार
तीनों को कोर्ट से लिया गया पुलिस रिमांड पर
सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना की पुलिस ने मंगलवार की अपराह्न को एक खूफिया सूचना के आधार पर इस्टर्न बाइपास इलाके में छापामारी मुहिम चलाकर तीन कुख्यात अपराधियों को 40 हजार के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इंस्पेक्टर राजेन छेत्री के नेतृत्व में चलाये गये इस मुहिम के दौरान पुलिस की चोरी हुई एक 09 एमएम पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त भक्तिनगर थाना क्षेत्र के निवासी गौतम माली, मानिक दास व हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी निवासी राजू राय के रुप में हुई है.
यह जानकारी बुधवार को भक्तिनगर थाना में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा ने मीडिया को दी. बरामद सरकारी पिस्तौल इन लोगों ने इसी वर्ष 15 मार्च को दक्षिण 24 परगना के खरदाह थाना के पुलिस क्वार्टर से चोरी की थी.
एक ही रात में इन लोगों ने एक साथ तीन पुलिस क्वार्टरों से कीमती सामानों पर हाथ साफ किया था. वहीं, दो साल पहले 2013 में 19 जून को सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के मिलनपल्ली स्थित पुलिस क्वार्टर में चोरी के वारदात के आरोप में तीनों को इसी वर्ष जून महीने में गिरफ्तार किया गया था.
इस दौरान तीनों असम के गुवाहाटी में लाखों की कीमत के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर सिलीगुड़ी लौटे थे. इनके पास से चोरी के गहने बरामद भी हुई थी. कोर्ट से तीनों को इसी महीने जमानत मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement