12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसजेडीए घोटोले की हो रही है निष्पक्ष जांच : गौतम देव

मुख्यमंत्री को दी पूरी जानकारी सिलीगुड़ी : एसजेडीए घोटाले की जांच सीआइडी निष्पक्ष रूप से कर रही है और जो भी इस घोटाले में दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह बातें उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहीं. वह आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा […]

मुख्यमंत्री को दी पूरी जानकारी
सिलीगुड़ी : एसजेडीए घोटाले की जांच सीआइडी निष्पक्ष रूप से कर रही है और जो भी इस घोटाले में दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह बातें उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहीं.
वह आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एसजेडीए घोटाले की जांच को लेकर काफी गंभीर है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब किसी घोटाले की जांच के क्रम में घोटाले की रकम बरामद की जा रही है. कई करोड़ रुपये का पता चल चुका है और उसको जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले देश में कई घोटाले हुए हैं.
कॉमनवेल्थ घोटाले से लेकर कोयला घोटाला, चारा घोटाला आदि कई घोटाले हुए और किसी भी घोटाले की जांच के क्रम में पैसे बरामद नहीं किये गये.
राज्य सरकार पहली बार घोटाले की जांच के साथ साथ गायब रकम भी बरामद करने में लगी हुई है. अलीपुरद्वार के पत्रकार तथा एक बांग्ला दैनिक के संवाददाता चयन सरकार के अचानक गायब हो जाने को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जो भी इस अपहरण की घटना में लिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. श्री देव ने कहा कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी काफी चिंतित है.
वह स्वयं इस पूरे मामले पर नजर रख रही हैं. लापता पत्रकार को सही सलामत घर लाने की सारी कोशिश पुलिस कर रही है. सीआइडी को पहले ही जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है. उत्तर बंगाल के आइजी ज्ञानवंत सिंह भी अलीपुरद्वार गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें