11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस सिटी में ‘एड्रेनालाइन रश : द साइंस ऑफ रिस्क’ का शुभारंभ

कोलकाता. बड़ी स्क्रीन पर प्रक्षेपण लोगों के लिए एक आदर्श और रोचक अनुभव है. वैज्ञानिक फिल्मों पर आधारित शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन साइंस सिटी में किया जा रहा है. गुरुवार को साइंस सिटी के स्पेस थियेटर में ‘एड्रेनालाईन रश: द साईंस ऑफ रिस्क’ फिल्म के शुभारंभ पर यहां के निदेशक एडी चौधरी ने यह जानकारी […]

कोलकाता. बड़ी स्क्रीन पर प्रक्षेपण लोगों के लिए एक आदर्श और रोचक अनुभव है. वैज्ञानिक फिल्मों पर आधारित शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन साइंस सिटी में किया जा रहा है. गुरुवार को साइंस सिटी के स्पेस थियेटर में ‘एड्रेनालाईन रश: द साईंस ऑफ रिस्क’ फिल्म के शुभारंभ पर यहां के निदेशक एडी चौधरी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 1997 से अपनी स्थापना से आज तक लगभग 65 लाख से भी अधिक लोग इस तरह की फिल्में देख चुके हैं. इसके लिए उन्होंने कोलकाता के निवासियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. इस फिल्म के संबंध में नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम के निदेशक जीएस रौटेला ने संक्षिप्त रूप से उपस्थित लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की विषय वस्तु स्काईडाइविंग तथा बेस जंपिग है.

यह दर्शकों को मल्टी डायमेंशनल दुनिया का रोमांचक अनुभव कराती है. यह फिल्म आम लोगों के लिए 24 जुलाई से छह माह तक प्रतिदिन अंगरेजी, हिंदी व बांग्ला में प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें