13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी के बाद अब जलपाईगुड़ी भी चपेट में

आज से शुरू होगा जागरूकता अभियान जलपाईगुड़ी : जापानी इंसेफलाइटिस ने सिलीगुड़ी के बाद जलपाईगुड़ी को भी अपने लपेटे में ले लिया है. इस बीमारी से शुक्रवार सुबह 10 बजे सुकुमार बर्मन (28) की मौत हो गयी. जिला स्वास्थ्य विभाग पर पूरे मामले को दबाने का आरोप लगा है.इसके अलावा सदर अस्पताल के आइसीयू में […]

आज से शुरू होगा जागरूकता अभियान
जलपाईगुड़ी : जापानी इंसेफलाइटिस ने सिलीगुड़ी के बाद जलपाईगुड़ी को भी अपने लपेटे में ले लिया है. इस बीमारी से शुक्रवार सुबह 10 बजे सुकुमार बर्मन (28) की मौत हो गयी. जिला स्वास्थ्य विभाग पर पूरे मामले को दबाने का आरोप लगा है.इसके अलावा सदर अस्पताल के आइसीयू में प्रवाल राय (50) नामक एक अन्य इंसेफलाइटिस रोगी भरती है. उसके रक्त के नमूने की जांच के बाद इंसेफलाइटिस के जीवाणु पाये गये हैं.
इंसेफलाइटिस से एक रोगी की मौत की खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी के तृणमूल सांसद व जलपाईगुड़ी रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय बर्मन ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने जिला युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार से इंसेफलाइटिस को लेकर जागरूकता अभियान शुरू करने का एलान किया.
जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पांगाप्लेन घाटी के निकट डोबापाड़ा का रहनेवाला सुकुमार बर्मन पांच जुलाई को कुमारग्राम स्थित अपने ससुराल गया था. वहीं बीमार हो गया. सात जुलाई को उसके ससुर ब्रजेंद्र नाथ बर्मन उसे लेकर जलपाईगुड़ी आ गये व जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती करा दिया. दो दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उसकी मौत हो गयी.
इधर, उसी इलाके का रहनेवाला कृषक प्रवाल राय (40) भी चार जुलाई से बुखार से पीड़ित है. उसे भी चार जुलाई को ही जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जब उसके रक्त के नमूने की जांच की गयी, तो रिपोर्ट पॉजेटिव पायी गयी. वह अभी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भरती है. उसके पुत्र पुलक राय ने बताया है कि पिता की स्थिति में अब तक कोई सुधार नहीं हुई है.
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने भले ही इस बीमारी को लेकर किसी प्रकार के जागरूकता अभियान की शुरुआत नहीं की हो, लेकिन जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन इन काउंसिल व तृणमूल नेता सैकत चटर्जी ने जागरुकता अभियान की शुरुआत कर दी है. वह अपने 11 नंबर वार्ड में लोगों को इस बीमारी के प्रति सचेत कर रहे हैं. उन्होंने पूरे वार्ड में साफ-सफाई की शुरुआत भी करवा दी है. कई स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया है. शनिवार से युवा तृणमूल कांग्रेस सदस्य भी मैदान में उतरेंगे.
विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा
शुक्रवार को सांसद विजय बर्मन अचानक अस्पताल पहुंच गये. करीब एक घंटे तक उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इंसेफलाइटिस से सुकुमार बर्मन की मौत हुई है, जबकि प्रवाल राय की चिकित्सा चल रही है.
उन्होंने कहा कि पूरी परिस्थिति पर नजर रखने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. अस्पताल में इंसेफलाइटिस के मरीज भरती हैं, इसकी कानों-कान खबर अस्पताल प्रबंधन ने किसी को नहीं होने दी. अस्पताल प्रबंधन पर पूरे मामले को दबाने का आरोप लगा है. इस मुद्दे पर सांसद श्री बर्मन ने कहा कि जिले के सीएमओएच को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.
इधर, इस मामले को दबा कर रखने के लिए विपक्ष ने अस्पताल प्रबंधन की आलोचना की है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल घोष दस्तीदार ने बताया कि इंसेफलाइटिस ने जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. उसके बाद भी जागरूकता अभियान की शुरुआत नहीं हुई है. जिला माकपा के सचिव सलील आचार्य ने भी ऐसा ही आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें