13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

मालदा: घर से बुला कर एक कांग्रेस कर्मी की हत्या कर दी गयी. तृणमूल आश्रित अपराधियों पर यह हत्या का आरोप लगाया गया है. यह घटना कालियाचक थाना के मियापाड़ा गांव में घटी है. मृतक कांग्रेस कर्मी का नाम एताहार शेख (35) है. शुक्रवार की भोर सुबह छह बजे स्थानीय लोगों ने एताहार का शव […]

मालदा: घर से बुला कर एक कांग्रेस कर्मी की हत्या कर दी गयी. तृणमूल आश्रित अपराधियों पर यह हत्या का आरोप लगाया गया है. यह घटना कालियाचक थाना के मियापाड़ा गांव में घटी है. मृतक कांग्रेस कर्मी का नाम एताहार शेख (35) है.

शुक्रवार की भोर सुबह छह बजे स्थानीय लोगों ने एताहार का शव खालतीपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर पड़ा देखा. जीआरपी में मृतक के बड़े भाई ने हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. मृतक के भाई रुनु शेख ने बताया कि कल सायं दो लोग हासा शेख व टुलू शेख मोटरबाइक से यहां आये. ये दोनों ही एताहार को बुला कर ले गये. उसके बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा था. रात में जब वह घर नहीं लौटा तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. सुबह उसकी लाश पायी गयी.

बताया जा रहा है कि तृणमूल समर्थक बकुल शेख के लोगों ने ही इस काम को अंजाम दिया है. वह इलाके में सक्रिय कांग्रेस कर्मी था. हत्या किस वजह से हुई, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. मंत्री सावित्री मित्र ने साफ कहा है कि इस कांड में कोई तृणमूल का नहीं जुड़ा है. कांग्रेस पंचायत चुनाव को देखते हुए तृणमूल को दोषी ठहरा कर फायदा लुटना चाहती है. यह काम महज अपराधियों का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें