19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जघन्य: चाय बागान में नकाबपोशों का आतंक, श्रमिक पर चाकू से हमला

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना अंतर्गत माटीगाड़ा चाय बागान इलाके में पिछले कुछ दिनों से नकाबपोशों का भारी आतंक है. स्थानीय चाय श्रमिकों का कहना है कि रात को कुछ नकाबपोश इलाके में घुमते हैं और चाय श्रमिकों के घरों में चोरी करते हैं. इसी तरह की घटना सोमवार की रात को घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, […]

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना अंतर्गत माटीगाड़ा चाय बागान इलाके में पिछले कुछ दिनों से नकाबपोशों का भारी आतंक है. स्थानीय चाय श्रमिकों का कहना है कि रात को कुछ नकाबपोश इलाके में घुमते हैं और चाय श्रमिकों के घरों में चोरी करते हैं. इसी तरह की घटना सोमवार की रात को घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, माटीगाड़ा चाय बागान के चार नंबर लाइन में रहने वाला श्रमिक विजय मुंडा (40) की नींद अचानक रात को खुल गई और वह घर से बाहर निकला. उसी समय चार नकाबपोश घर में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. विजय मुंडा के अचानक सामने पड़ जाने के कारण नकाबपोशों ने उस पर हमला कर दिया और वहां फरार हो गये.

चाय श्रमिक पर नकाबपोशों ने चाकू से हमला किया है, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है. उसको काफी चोटें आयी हैं. अचानक इस हमले के बाद विजय मुंडा चिखने-चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के घरों के चाय मजदूर भी जग गये. तब तक सभी नकाबपोश फरार हो गये थे. आनन-फानन में विजय मुंडा को अस्पताल में भरती कराया गया. उसे तीन टांके लगाये गये हैं. बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्थानीय चाय श्रमिकों का कहना है कि इस इलाके में नकाबपोशों का आतंक काफी दिनों से है. गाहे-बगाहे कहीं न कहीं किसी चाय श्रमिक के घर में चोरी की घटना घटती है. ये नकाबपोश रात के अंधेरे में आते हैं और श्रमिकों के घर से सामान आदि चुरा कर ले जाते हैं.

इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की घटना घटी है. चाय बागान के मैनेजर ने इस संबंध में पहले तीन बार माटीगाड़ा थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी. माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. नकाबपोशों के इस आतंक को लेकर पूरे चाय बागान इलाके में सनसनी फैली हुई है. इस हमले की शिकायत भी माटीगाड़ा थाने में दर्ज करा दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, आइएनटीटीयूसी नेता आलोक चक्रवर्ती ने नकाबपोशों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि चाय बागान इलाकों में बदमाशों की सक्रियता से श्रमिकों में काफी आतंक है. श्रमिक डरे-सहमे हुए हैं. उन्होंने पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें