सिलीगुड़ी. शहर के महानंदा सेतु के निकट कपड़ा पट्टी के सिलीगुड़ी खुदरा व्यवसाय समिति की सर्त् 2015-18 के लिए आज कार्यकारी समिति का चुनाव हुआ. चार चुनाव अधिकारी विनय चक्रवर्ती, मो हाजी अजिज, सरताज हुसैन व दिलीप राय की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ.
श्री चक्रवर्ती ने बताया कि चुनाव में इस बार 19 उम्मीदवारों ने भाग्य अजमाया. कुल 122 सदस्यों ने 11 उम्मीदवारों को कार्यकारी समिति के लिए चुना.
इनमें चंद्रजीत जायसवाल को सर्वाधिक 73, संजय जायसवाल को 70, भरत छेत्री को 69, जयप्रकाश जायसवाल को 67, शंकर दयाल वर्मा को 61, सज्जद अहमद हुसैन को 61, सुभाष जायसवाल को 61, दीपक जायसवाल को 61, मनोज जायसवाल को 56, राजेश प्रसाद जायसवाल को 56 व विश्वदीप जायसवाल को 53 मत पड़े. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी समिति का एलान कर दिया जायेगा.