मालदा: तीसरी कक्षा के की एक छात्र के साथ दुष्कर्म करने का आरोप आठवीं कक्षा के एक छात्र पर लगा है. मंगलवार की रात यह घटना इंग्लिशबाजार थाना के खासकोल गांव में घटी. इस घटना के बाद कल रात ही उक्त छात्र को मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
बुधवार को कृष घोष नामक आठवीं कक्षा के एक छात्र के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. कल शाम को छात्र बगान में आम चुनने के लिए गयी थी. बगान में उसे अकेला पाकर कृष ने उसे भागीरथी नदी के किनारे ले गया.
उक्त छात्र ने छात्र के मुंह पर गमछा बांध कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. घर लौट कर आने के बाद ही छात्र बीमार हो गयी. उसने अपने माता-पिता को खुल कर सबकुछ बताया. बाद में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस कृष को पकड़ने के लिए गांव व उसके स्कूल गयी, लेकिन वह फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.