14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : वाम मोरचा का बोर्ड बनना तय

सिलीगुड़ी. निर्दलीय पार्षद अरविंद घोष उर्फ अमू दा द्वारा समर्थन दिये जाने की घोषणा के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम मोरचा का बोर्ड बनना तय है. इसको देखते हुए वाम मोरचा ने अपने सभी धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा बोर्ड गठन हेतु शुक्रवार को अधिसूचना जारी किये […]

सिलीगुड़ी. निर्दलीय पार्षद अरविंद घोष उर्फ अमू दा द्वारा समर्थन दिये जाने की घोषणा के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम मोरचा का बोर्ड बनना तय है. इसको देखते हुए वाम मोरचा ने अपने सभी धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा बोर्ड गठन हेतु शुक्रवार को अधिसूचना जारी किये जाने की उम्मीद है.

यह बातें वाम मोरचा के नेता तथा सिलीगुड़ी के भावी मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कही. वह आज हिलकार्ट रोड स्थित माकपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव परिणाम सामने आने के बाद वाम मोरचा ने सबसे अधिक 23 सीटें जीती उसके बाद भी तृणमूल कांग्रेस द्वारा बोर्ड गठन के लिए जोड़-तोड़ की कोशिश की गयी. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने विरोधी पार्षदों को अपनी ओर लाने की कोशिश की. आखिरकार वह लोग अपने प्रयास में सफल नहीं हुए. निर्दलीय पार्षद द्वारा समर्थन के बाद वाम मोरचा के पास 24 पार्षदों का आंकड़ा होगा और चुनावी अधिसूचना जारी होते ही बोर्ड का गठन कर लिया जायेगा. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वह सिलीगुड़ी का विकास चाहते हैं. पिछले पांच वर्षो के दौरान सिलीगुड़ी में विकास की गति रुक गयी है.

वाम मोरचा के बोर्ड गठन के बाद उनका पहला लक्ष्य विकास कार्यो को शुरू करना होगा. एक प्रश्न के उत्तर में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल जिस तरह से अनैतिक रूप से बोर्ड बनाने की कोशिश कर रही थी, उसको देखते हुए वाम मोरचा ने आंदोलन का एलान किया था. आज बृहस्पतिवार को सिलीगुड़ी में वाम मोरचा की ओर से तृणमूल कांग्रेस तथा राज्य सरकार के खिलाफ एक रैली निकाली जाने वाली थी. इस रैली को स्थगित कर दिया गया है. पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. हालांकि वह लोग फिर भी रैली निकालना चाहते थे, लेकिन अब जब उनके सामने बोर्ड गठन का मौका है, तब वह किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस तृणमूल नेताओं के इशारे पर काम कर रही है. हो सकता था कि रैली निकाले जाने की स्थिति में पुलिस उनके ऊपर तथा वाम मोरचा के अन्य नेताओं के ऊपर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दायर कर देती. वह पुलिस अथवा राज्य सरकार से किसी भी प्रकार का कोई टकराव नहीं चाहते. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अभी बोर्ड गठन की तिथि तय नहीं हुई है. राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद वह बोर्ड गठन करेंगे और शपथ ग्रहण समारोह में माकपा तथा वाम मोरचा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. रायगंज के सांसद तथा माकपा नेता मोहम्मद सलीम से भी उनकी बात हुई है. मोहम्मद सलीम को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है. भट्टाचार्य ने कहा कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को भी निमंत्रण देंगे. पिछले कुछ वर्षो के दौरान सिलीगुड़ी की जो राजनीतिक संस्कृति खत्म हो गयी है, इसको बहाल करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है.
राज्य सरकार के साथ टकराव नहीं: अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि वह राज्य सरकार के साथ किसी भी प्रकार का कोई टकराव नहीं चाहते हैं. सिलीगुड़ी के विकास के लिए वह राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग करेंगे. उनकी पहली प्राथमिकता सिलीगुड़ी में रुके हुए विकास कार्यो को गति देना है.
महकमा परिषद चुनाव शीघ्र कराने की मांग: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के बाद अशोक भट्टाचार्य ने महकमा परिषद का चुनाव भी शीघ्र कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महकमा परिषद की मियाद खत्म हुए 11 महीने से अधिक का समय बीत चुका है और चुनाव नहीं होने के कारण विकास के काम बंद पड़े हैं. जनप्रतिनिधियों के नहीं होने के कारण आम लोगों को भी काफी कठिनाई हो रही है. भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में वाम मोरचा की जीत के बाद उनके लोगों में भारी उत्साह है. उन्होंने महकमा परिषद चुनाव में भी वाम मोरचा के जीत के दावे किये.
क्या है स्थिति: सिलीगुड़ी नगर निगम में कुल 47 सीटें हैं और बोर्ड गठन के लिए 24 का आंकड़ा चाहिए. हाल में संपन्न चुनाव में वाम मोरचा ने 23 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एक निर्दलीय पार्षद के समर्थन से वाम मोरचा ने 24 का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. तृणमूल कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 4 और भाजपा के हिस्से में दो सीटें आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें