सिलीगुड़ी: शहर में आए दिन हो रही ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस आयुक्त गंभीर हैं. ट्रैफिक समस्या पर सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि सिलीगुड़ी में ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस में पहले से ज्यादे पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ायी गयी हैं. श्री जयरमन ने कहा कि सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के नये एसीपी विश्वनाथ हल्दर को निर्देश दिया गया हैं कि सिलीगुड़ी के ट्रैफिक व्यवस्था को और भी दुरूस्त करें. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग मोड में ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर ब्रिज बनने के बाद जाम की सस्या से निजात मिलेगा. ट्रैफिक पुलिस में कर्मियों की संख्या बढ़ने की वजह से ट्रैफिक जाम में पहले से थोड़ा निजात मिला हैं.
उन्होंने कहा कि लगभग शहर के हर चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हैं. इस पर भी समस्या में सुधार नहीं होगा तो और भी ट्रैफिक पुलिस में कर्मी संख्या और बढ़ाने पर विचार किया जायेगा.