सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड स्थित हरिजन बस्ती में तृणमूल कांग्रेस समर्थक महिला सीमा पासवान के घर पर हमले का आरोप माकपा समर्थकों पर लगा है. यह घटना शनिवार की रात की है. सीमा पासवान ने बताया कि रात के करीब 11 बजे माकपा के कई समर्थक घर पर आये और उनके साथ मारपीट की. वह तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करती है.
इसलिए काफी दिनों से वह माकपा समर्थकों के निशाने पर थी.रात को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया था. दरवाजा खोलने पर देख कि सभी लोग माकपा के कार्यकर्ता है. हरिजन बस्ती में एक पार्टी समर्थक महिला पर हमले की खबर मिलते ही रात को ही उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम देव मौके पर पहुंचे. उन्होंने तमाम आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने इस हमले के लिए माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये. रात से लेकर सुबह छह बजे तक वह सीमा पासवान के घर के पास धरने पर बैठे रहें. इससे पहले रात को ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को घटनास्थल पर तलब कर लिया. मंत्री के बुलाहट आते ही पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा रात तीन बजे हरिजन बस्ती पहुंचे.
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए गौतम देव ने कहा कि माकपा एक बार फिर से लाल आतंक कायम करने की कोशिश कर रही है. निताई तथा नंदी ग्राम के बाद अब सिलगुड़ी में भी माकपा आतंक फैलाने की राजनीति कर रही है. किसी भी कीमत पर वह माकपा के इस मनसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. श्री देव ने आगे कहा कि जो भी बदमाश हमले के लिए आये थे, वे अशोक भट्टाचार्य जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. बदमाशों ने हवा में गोली भी चलायी.
माकपा ने किया इनकार
माकपा के जिला सचिव जीवेश सरकार ने इस हमले की घटना ने वाम मोरचा अथवा किसी भी माकपा समर्थक के शामिल होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि इस हमले की घटना से माकपा समर्थकों का कोई लेनादेना नहीं है. सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव हारने के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव बौखलाये हुए है और इसे वह अपनी व्यक्तिगत हार मान कर माकपा के खिलाफ बेवजह आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा.