सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जीआरपी हेडक्वाटर के नये डीएसपी पिनाकी मजूमदार को बनया गया हैं. उन्होंने बुधवार को ही अपना कार्यभर संभाल लिया. वहीं जीआरपी के डीएसपी विश्वनाथ हल्दर को सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के एसीपी बनाया गया हैं.
बुधवार को सिलीगुड़ी जीआरपी हेडक्वाटर में विश्वनाथ हल्दर का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जीआरपी के एसपी उज्जवल भट्टाचार्य ने विश्वनाथ हल्दर को सम्मानित किया.
इस अवसर जीआरपी हेडक्वाटर के आरआई सुवीर कुमार दत्ता, सिलीगुड़ी टाउन जीआरपी के आइसी दीपक प्रधान, आइसी जीआरपी न्यू माल दिलीप कुमार तालुकदार के अलावा और भी कई अधिकारी व जवान उपस्थि थे.