13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों की मदद के लिए नेपाल जायेगा प्रतिनिधिमंडल

दार्जिलिंग. नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए दार्जिलिंग के एडिट वीकेंस स्ट्रीट चिल्ड्रेन ट्रस्ट काप्रतिनिधिमंडल बुधवार को नेपाल रवाना हो रहा है. यह जानकारी ट्रस्ट के डायरेक्टर अनूजा धले ने दी. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में संवाददाताओं को डायरेक्टर अनूजा धले ने बताया कि बुधवार को ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल दवा, ओआरएस और खाद्य सामग्री […]

दार्जिलिंग. नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए दार्जिलिंग के एडिट वीकेंस स्ट्रीट चिल्ड्रेन ट्रस्ट काप्रतिनिधिमंडल बुधवार को नेपाल रवाना हो रहा है. यह जानकारी ट्रस्ट के डायरेक्टर अनूजा धले ने दी.
दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में संवाददाताओं को डायरेक्टर अनूजा धले ने बताया कि बुधवार को ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल दवा, ओआरएस और खाद्य सामग्री को लेकर नेपाल रवाना होगा. ट्रस्ट की अ ोर से बैंक में एक नया खाता खोला गया है. अगर कोई नेपाल के भूकंप पीड़ितों को आर्थिक मदद करना चाहता है, तो वह इस खाते में रुपये जमा कर सकता है. इसके अलावा स्थानीय हेडेन हॉल में लोग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कपड़ा, खाद्य सामग्री आदि भी भूकंप पीड़ितों के लिए दान कर सकते हैं.
नेपाली दूतावास ने की मदद की गुहार
25 अप्रैल को आयी तबाही के बाद नेपाल के लाखों पीड़ितों की मदद के लिए कोलकाता स्थित नेपाली दूतावास ने भी राहत कार्य में भाग लेने की अपील की है. नेपाल दूतावास से प्राप्त सूचना के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था राहत कार्य के लिए चंदा या सामग्री देने के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं. चंदे के राशि उनके चालू खाता नंबर 0852050011079 में की जा सकती है जो कि यूनाइटेड बैंक की डलहौसी शाखा में है. इसके अलावा राहत सामग्री में कंबल, तंबू, ड्राइ फ्रूट््स, पीने का पानी, पानी शुद्ध करने की मशीन, सैनिटेरी किट, चादर, दवाएं, प्राथमिक चिकित्सा की वस्तुएं आदि भी प्रदान करने की व्यवस्था है. जो भी व्यक्ति या संस्था वहां इन राहत सामग्रियों को पहुंचाना चाहते हैं, वे नेपाल भूकंप राहत सहायता केंद्र के गंगेज टावर एंड कंस्ट्र. प्रा.लिमिटेड, 48 तारातला रोड, नेचर पार्क के समीप स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा सतीश थापा के मोबाइल नंबर 9748466900 पर भी संपर्क किया जा सकता है. यहां से राहत सामग्रियों को एकत्रित कर कार्गो के माध्यम से नेपाल भेजने की व्यवस्था है.
आगे आये सामाजिक संगठन
नेपाल में मची तबाही के बाद कोलकाता के लोगों ने भी पड़ोसी देश की इस दुख की घड़ी में सहयोग का हाथ बढ़ाया है. भारत-नेपाल जनमैत्री सांस्कृतिक मंच तथा संयुक्त नेपाली केंद्रीय सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में इकबालपुर स्थित नेपाली कांसुलेट में एक जनसभा आयोजित की गयी. इसमें नेपाल में सहायता के लिए नेपाल भूमि कंप राहत अभियान नामक एक कमेटी का गठन किया. यह कमेटी नेपाल में इस प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेगी. दूसरी ओर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पूर्वी क्षेत्र के मुख्य कार्यवाहक डॉजीष्णु बासु ने बताया कि नेपाल में पीड़ित लोगों की सहायता के लिए संघ के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होशबोले नेपाल पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल स्थित संघ की विभिन्न शाखाएं वास्तुहारा सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में भूकंप पीड़ित लोगों के लिए 29 अप्रैल से 2 मई तक कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना तथा समीपवर्ती अंचलों में भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एवं धन इकट्ठा करेंगी, जिसे भूकंप से बेघर लोगों तक पहुंचाया जायेगा.
राहत के लिए 10 लाख देगी माकपा
माकपा ने भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की सोमवार को घोषणा की. पार्टी ने अपने सदस्यों से विनाशकारी भूकंप से प्रभावित नेपाल के लोगों को राहत मुहैया करने के लिए कोष एकत्र करने को कहा है. पार्टी के बयान में कहा गया है कि फौरी कार्रवाई के तौर पर पोलित ब्यूरो ने राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए 10 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें