जलपाईगुड़ी: वैद्युतिक ट्रांसफार्मर की मरम्मती की मांग में आज जलपाईगुड़ी रायकतपाड़ा के शनि मंदिर इलाके के लोगों ने पथावरोध किया. सुबह 11 बजे से दो बजे तक पथावरोध किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार विगत एक माह से इलाके का एक ट्रांसफार्मर जर्जर रहने के कारण रास्ते का लाइट नहीं जल रहा है. साथ ही दूसरे एक ट्रांसफार्मर से घर में बिजली का कनेक्शन दिये जाने के कारण वोल्टेज कम हो गया है.
फलस्वरुप लोग घर में टीवी व फ्रिज नहीं चला पा रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग में की गयी लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया.
सड़क में अंधेरा रहने के कारण चोरी-छिनताई की घटना बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों के पथावरोध के तीन घंटे बाद बिजली विभाग की ओर से लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने अवरोध समाप्त किया.