सिलीगुड़ी: सीएम ममता बनर्जी के नमाज पढ़ने व मंत्री गौतम देव के मस्जिद दौरे पर दार्जिलिंग लोकसभा के भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुल्ला का दौर मस्जिद तक ही सिमित होता है. ममता की सुबह नमाज पढ़ने से व गौतम का चुनाव प्रचार मस्जिद में मत्था टेकने पर समाप्त होता है.
अहलुवालिया ने यह चुटकी आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने ली. उन्होंने कहा कि तृणमूल व अन्य विपक्षी पार्टियां मुस्लिम संप्रदाय को केवल वोट बैंक राजनीति के लिए इस्तेमाल करती है.
नमाज पढ़ना व मस्जिद जाना सिर्फ मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का हथकंडा है. अहलुवालिया ने कहा कि विरोधी भाजपा को हमेशा सांप्रदायिक पार्टी का तमगा पहनाते हैं. जबकि भाजपा ने ही सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में दो वार्डो सात व 18 नंबर वार्ड से दो अल्पसंख्यक युवक को पार्षद की टिकट दी गयी है. जबकि तृणमूल के नेता-मंत्री अपने को अल्पसंख्यक समुदाय का सबसे शुभचिंतक कहते नहीं थकते. उन्होंने निगम चुनाव में तृणमूल द्वारा एक वार्ड से भी अल्पसंख्यक समुदाय को टिकट न दिये जाने पर सवाल खड़ा किया.