13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दलीय उम्मीदवार को तीन दलों का मिला समर्थन

मालदा : निर्दलीय उम्मीदवार तथा पूर्व पार्षद परितोष घोष तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर बाकी तीन राष्ट्रीय दलों के समर्थन से नगरपालिका चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ओल्ड मालदा नगरपालिका के 13 नंबर र्वाड में निर्दलीय उम्मीदवार परितोष घोष के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेता तथा नगरपालिका के चेयरमैन विभूति घोष चुनाव लड़ रहे हैं. इधर निर्दलीय […]

मालदा : निर्दलीय उम्मीदवार तथा पूर्व पार्षद परितोष घोष तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर बाकी तीन राष्ट्रीय दलों के समर्थन से नगरपालिका चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ओल्ड मालदा नगरपालिका के 13 नंबर र्वाड में निर्दलीय उम्मीदवार परितोष घोष के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेता तथा नगरपालिका के चेयरमैन विभूति घोष चुनाव लड़ रहे हैं. इधर निर्दलीय उम्मीदवार परितोष घोष ने अपने चुनाव प्रचार में यह साबित कर दिया है कि वह अकेले ही सौ के बराबर हैं.
उनका हिम्मत व जोश देख कर कांग्रेस, माकपा व भाजपा ने उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा नहीं कर उन्हें ही समर्थन किया है. चेयरमैन व पार्षद के बीच यह चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. बीते नगरपालिका चुनाव में मालदा नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड से परितोष घोष ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही जीत हासिल की थी.
वर्ष 2010 में यह वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाने के बाद उनकी पत्नी लिपिका घोष निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विजयी हुई. इसबार यह वार्ड जनरल होने के कारण फिर से परितोष घोष यहां से खड़े हुए है. कांग्रेस, माकपा व भाजपा ने उन्हें समर्थन किया है. इसलिए 13 नंबर वार्ड में कांग्रेस, माकपा व भाजपा उनके समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
निर्दलीय उम्मीदवार परितोष घोष सुबह-सुबह एक पंजाबी पहन कर साइकिल लेकर चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़ते हैं. दूसरे राजनीतिक दलों की तरह वह जुलूस, सभा आदि नहीं करते हैं. परितोष घोष का कहना है कि लोग उन्हें पहचानते हैं.
इसलिए मीटिंग,रैली आदि तामझाम की आवश्यकता नहीं है. जितना हो सकता है वह लोगों के साथ में रह कर उनके समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. मीटिंग व रैली से सिर्फ लोगों का समय बरबाद होता है और झूठे आश्वासन मिलते है. इससे कोई लाभ नहीं होता. पहले काम बाद में वह सबकुछ. उन्होंने आगे बताया कि हर गली-मुहल्ले के लोग उन्हें जानते हैं. वह सबके साथ है. उन्होंने इलाके का काफी विकास करने का दावा किया है. तृणमूल के पास उनके खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है.
दूसरी ओर, ओल्ड मालदा नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन तथा 13 नंबर वार्ड के तृणमूल उम्मीदवार विभूति घोष ने बताया कि माकपा, कांग्रेस व भाजपा को कोई उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए उनपलोगों ने निर्दलीय का समर्थन किया है. चार के खिलाफ मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं. मैं अकेला ही सब पर भारी होउंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें