सिलीगुड़ी: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पंजाबीपाड़ा मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से आगामी 24 अगस्त से शहर के सीटी गार्डेन में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है. पंजाबीपाड़ा मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के संयोजक सुशील मुरारका ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वाणी भूषण संत श्री शंभुशरण जी लाटा अपने मुखारविंद से श्री राम कथा का रसपान भक्तों को करायेंगे. श्री राम कथा 24 अगस्त दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. यह एक सितंबर तक चलेगा.
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह सात बजे प्रणामी मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाल कर किया जायेगा. इसके बाद सुबह सात बजे रुद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रुद्राभिषेक पूजन रोजाना ही होगा. उनका कहना था कि यह अनोखे तरह की श्री राम कथा होगी. इसमें किसी प्रकार का कोई चढ़ावा नहीं चढ़ता.
मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से विभिन्न समुदाय के लोगों के लिए इस श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है. सुरेश अग्रवाल व हरि किशन कंदोई के विशेष सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कथा सुनने के लिए आने वाले भक्तों के लिए यहां हरंसभव इंतजाम किया गया है. भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष निर्मल कुमार अग्रवाल, सचिव शिवनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, तुहीराम शर्मा मौजूद थे.