14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव: सूची जारी होते ही भाजपा में घमसान, बागी हुए पार्टी के कई नेता

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के बाद अब उम्मीदवारी को लेकर भाजपा में भी मारामारी की स्थिति बनी हुई है. सिलीगुड़ी जर्नालिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस ने जैसे ही उम्मीदवरों की सूची जारी की, वैसे ही कई भाजपा नेताओं का गुस्सा भड़क गया. […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के बाद अब उम्मीदवारी को लेकर भाजपा में भी मारामारी की स्थिति बनी हुई है. सिलीगुड़ी जर्नालिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस ने जैसे ही उम्मीदवरों की सूची जारी की, वैसे ही कई भाजपा नेताओं का गुस्सा भड़क गया.

भाजपा की सूची दिन में दो बजे ही जारी होने वाली थी, लेकिन बागी नेताओं एवं समर्थकों के गुस्से को देखते हुए जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस सूची जारी करने में देरी कर रहे थे. भारी संख्या में भाजपा नेता और समर्थक सिलीगुड़ी जर्नालिस्ट क्लब के बाहर जमा हुए थे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गड़बड़ी की आशंका पहले से ही थी. ये लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब भाजपा समर्थकों की भीड़ कम हो, लेकिन टिकट की चाह में विभिन्न वार्डो के नेता और समर्थक जर्नालिस्ट क्लब के बार डंटे रहे.

आखिरकार जिला भाजपा अध्यक्ष रथींद्र बोस तथा महासचिव नंदन दास पहुंच और उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव हेतु उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. जिनलोगों को टिकट मिला वह तो खुशी से गदगद थे, लेकिन जिनकी उपेक्षा हुई, उनलोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. वार्ड नंबर सात, 21, 23, 26, 31, 27 तथा 43 नंबर के टिकट के दावेदार टिकट न मिलने पर मायुस हो गये और इनलोगों ने वही पर नारेबाजी शुरू कर दी. सबसे अधिक गुस्सा वार्ड नंबर 43 में टिकट को लेकर था. भाजपा ने वार्ड नंबर 43 से माया छेत्री को टिकट दिया है. माया छेत्री पिछले महीने ही तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई है. वार्ड नंबर 43 के लोग जमुना राय को टिकट दिये जाने की मांग कर रहे थे. वार्ड नंबर 43 के रहनेवाले एक भाजपा नेता रोशान शाह ने बताया कि वे लोग पिछले तीन वर्षो से भाजपा की सेवा कर रहे हैं और वार्ड कमेटी में जमुना राय को टिकट देने का प्रस्ताव दिया था.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि माया छेत्री जब तृणमूल में थी, तब उन्होंने कई भाजपा नेताओं तथा समर्थकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. अब पार्टी ने उन्हीं को टिकट देने का निर्णय लिया है, जो सही नहीं है. वार्ड नंबर 43 के भाजपा अध्यक्ष आकाश वर्मन भी पार्टी के इस निर्णय से लालपीले हो रहे थे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रथींद्र बोस तथा नंदन दास आदि भाजपा के वरिष्ठ नेताआें को सिलीगुड़ी जर्नालिस्ट क्लब में ही एक तरह से बंधक बना कर रख लिया. काफी देर तक ये लोग भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा महासचिव का घेराव करते रहे. बाद में काफी मशक्कत के बाद इनलोगों को जर्नालिस्ट क्लब से बाहर निकाला गया.

वार्ड नंबर 43 भाजपा अध्यक्ष आकाश वर्मन ने कहा कि पार्टी ने टिकट की बिक्री की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे देकर टिकट खरीदे गये है. श्री वर्मन ने कहा कि वार्ड कमेटी के साथ ही महिला कमेटी की ओर से भी जमुना राय का नाम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन पार्टी नेताओं ने इस बात की तबज्जों नहीं दी. उन्‍होंने कहा कि एक बड़ी साजिश के तहत पार्टी ने भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को बाहर से दूसरी पार्टी के लोगों को टिकट देने का काम किया है.

जिलाध्यक्ष का घेराव करनेवाले सभी भाजपा नेता और समर्थक प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा को बुलाने की मांग कर रहे थे. वार्ड नंबर 26 के भाजपा नेता अविनाश सिंह ने भी टिकट की बिक्री करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के छात्र परिषद के जिला उपाध्यक्ष थे और जब वह भाजपा में शामिल हुए थे, तब उनसे टिकट देने का वादा किया गया था, लेकिन अब पार्टी ने वादाखिलाफी की है. पार्टी ने उनके स्थान पर संजीव मंडल को टिकट दे दिया है. उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस पर मनमानी करने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें