श्री चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में तेजी लाने के मकसद से पार्टी ने अभी 117 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. जल्द ही बाकी नाम भी तय कर लिये जायेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि सूची में सभी वर्ग व समुदाय को उचित स्थान दिया गया है. चुनाव में जीतने के लायक लोगों को ही टिकट देने में प्राथमिकता बरती गयी है.
Advertisement
नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, मैदान में 117 उम्मीदवार
कोलकाता: कांग्रेस भले ही पहले के मुकाबले पश्चिम बंगाल में कमजोर हो गयी है, लेकिन कोलकाता नगर निगम चुनाव की तैयारियों में अन्य विपक्षी दलों पर बाजी मारते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने निगम के कुल 144 वार्डो में से 117 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने […]
कोलकाता: कांग्रेस भले ही पहले के मुकाबले पश्चिम बंगाल में कमजोर हो गयी है, लेकिन कोलकाता नगर निगम चुनाव की तैयारियों में अन्य विपक्षी दलों पर बाजी मारते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने निगम के कुल 144 वार्डो में से 117 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि बाकी उम्मीदवारों के नाम का एलान चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किये जाने से पहले ही कर दिया जायेगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव से ऐन पहले कुछ पार्षदों के पार्टी छोड़ कर जाने से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता अभी भी हमारे साथ हैं. जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस में उनका अपमान हो रहा था, तो उनसे यह पूछना चाहिए कि वह पहले क्यों नहीं पार्टी छोड़ कर गये. चुनाव के वक्त ही क्यों उन्होंने यह फैसला किया. असल में उन्हें लगने लगा था कि वह कांग्रेस के टिकट पर कामयाब नहीं हो पायेंगे. उन लोगों ने तृणमूल के टिकट पर जीतने की उम्मीद से कांग्रेस छोड़ी है. सम्मान के लिए उन्होंने कांग्रेस का दामन ही छोड़ा है, क्योंकि एक समय इनमें से अधिकतर लोग तृणमूल में थे और वहां से अपमानित होने के बाद ही कांग्रेस में आये थे.
निर्दलीय लड़ेंगे शांतिलाल
कोलकाता नगर निगम के पूर्व पार्षद शांतिलाल जैन निगम के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरेंगे. एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री जैन ने बताया कि वह निगम के वार्ड 22 से चुनाव लड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि शांतिलाल जैन सीटीसी के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं.
नगरपालिका चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक आज
अप्रैल में कोलकाता नगर निगम व 92 नगरपालिकाओं के होनेवाले चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है. आयोग ने सभी पार्टियों को यहां के संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में रिपोर्ट पेश करने को कहा है. गौरतलब है कि शनिवार को राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना जिले के जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और नगरपालिका चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट पेश करने को कहा. गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर राज्य के गृह सचिव के साथ बैठक की थी. बैठक में राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि वह नगरपालिका चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात नहीं करना चाहती है. यहां पर राज्य व कोलकाता पुलिस की संख्या पर्याप्त है और उनके द्वारा ही यहां शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में अन्य पार्टियां की राय जानने के लिए आयोग ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. हालांकि राज्य के विपक्षी पार्टियों ने पहले ही नगरपालिका चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करने की मांग की है.
राज्य चुनाव आयुक्त को भाजपा का ज्ञापन
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से राज्य चुनाव आयुक्त एसआर उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें नगरपालिका चुनाव में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात करने की मांग की गयी है. इसमें कहा गया है कि नगरपालिका चुनाव की अधिसूचना के पहले यह बताना जरूरी है कि समूचा राज्य राजनीतिक आतंकवाद से पीड़ित है. राज्य पुलिस भी इसकी शिकार है. ज्यादातर स्थानों पर वह सत्ताधारी असामाजिक तत्वों के साथ काम कर रही है. ऐसी स्थिति में इन पुलिसकर्मियों को यदि नगरपालिका चुनाव कराने का दायित्व दिया जाता है, तो वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक होगा. लिहाजा हर बूथ के प्रवेश स्थल से 200 मीटर तक सीएपीएफ द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिए. चुनाव के पहले सीएपीएफ द्वारा रूट मार्च भी जरूरी है, ताकि मतदाताओं में आत्मविश्वास पैदा हो सके. लेकिन आयोग ने 2013 के पंचायत चुनाव में भी कोशिश की थी, लेकिन यह देखा गया कि ज्यादातर इलाकों में सीएपीएफ को बैरकों में रखा गया था और असली मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया था. लिहाजा राज्य चुनाव आयोग को राजनीतिक गणित से ऊपर उठ कर निष्पक्षता से कार्य करना चाहिए तथा सभी पुलिस व अर्धसैनिक बलों को अधिसूचना अवधि में अपने नियंत्रण में लेना चाहिए. साथ ही ऐसी स्थिति बनानी चाहिए, ताकि शांतिप्रिय लोग अपने पसंद के उम्मीदवार के लिए मतदान कर सकें. प्रतिनिधिमंडल में असीम सरकार, डॉ विश्वप्रिय रॉय चौधरी, आलोक कुमार, गुहा रे व सुमन बनर्जी शामिल थे.
वामपंथी दलों व भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी कोलकाता नगर निगम और अन्य नगरपालिकाओं के चुनाव के दौरान सेंट्रल फोर्स तैनात करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से सेंट्रल फोर्स की देखरेख में कोलकाता नगर निगम व नगरपालिकाओं के चुनाव करवाने की मांग करते हैं, क्योंकि इन चुनावों में तृणमूल बाहुबलियों व पुलिस वाहिनी का इस्तेमाल करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि कोलकाता नगर निगम व नगरपालिकाओं के चुनाव हिंसक होंगे. काफी खूनखराबा होने का डर है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस कोलकाता नगर निगम व नगरपालिकाओं पर कब्जा जमाने के लिए किसी भी स्तर पर जाने की तैयारी कर रही है. अभी से लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है, इसलिए हमारी मांग है कि चुनाव आयोग निकाय चुनावों के दौरान सेंट्रल फोर्स तैनात करे. श्री चौधरी ने कहा कि पिछली राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय व वर्तमान चुनाव आयुक्त में काफी फर्क दिखायी दे रहा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पर गौर किया जायेगा.
वार्ड उम्मीदवार
1 प्रदीप मंडल
2 मिठु चक्रवर्ती
3 मोहम्मद कलीम
4 भूषण दास
5 मलय गांगुली
6 तराना वाहिद
7 जयदीप मुखर्जी
8 समरजीत भट्टाचार्य
10 कृष्णा दास दत्ता (बादल)
11 सुकलेंदु घोष
12 मौसमी बनर्जी
13 रवि अधिकारी
14 विश्वदेव कर्मकार
15 सुष्मिता चक्रवर्ती
16 रमा शंकर कुमार
17 हिमाद्री भूषण काली
18 मधु घोष
19 गौतम गांगुली
20 चिन्मय गोस्वामी
21 जयश्री गुप्ता
22 घनश्याम मिश्र
24 दीपाली चौधरी
25 दीपक सिंह
26 शंकर नाथ हाजरा
28 शाहिना जावेद
29 प्रकाश कुमार उपाध्याय
32 श्याम देव यादव
33 अशोक राय
36 नंदन घोष
37 डॉ इस्मत महमूद
39 मोहम्मद जावेद अख्तर
40 आशा महंदी
41 राजीव सिन्हा
42 महेश कुमार शर्मा
43 शगुफ्ता परवीन
45 संतोष पाठक
47 डॉ चित्र पॉल
48 पंपा दत्ता
50 चमेली सरकार
51 महुआ दास
53 दरख्शां परवीन
54 तोगरल कमाल
55 औरंगजेब खान
56 फातिमा अंजुम
58 स्वपन कुमार घोष
59 महविश करीम
60 मोहम्मद नदीम
61 शेख सेराजउद्दीन
62 सबीउन्नेसा हक खान
64 तनवीर इकबाल
65 रिजवाना फिरदौस
66 सलाहउद्दीन अहमद
67 मृणाल सरकार
68 छंदा बागची
69 मनिला चौधरी
70 तपन मित्र
71 तृणा मुखर्जी (प्रसाद)
73 आलोक कुमार नंदी
74 मौसमी घोष
75 राकेश कुमार सिंह
76 सौमेन पाल
77 अरमिनाह शहाब
78 सैयद इमतियाज चौधरी
80 अवधेश कुमार चौधरी
81 देवजानी कुंडू
82 असिम साहा (बच्चु)
85 दीप सुंदर मुखर्जी
86 सुनीता मंडल
87 आलोक चक्रवर्ती
88 काकोली घोष
90 शिव शंकर सिंह
91 पापिया हल्दार (बंदोपाध्याय)
92 पंकज कुमार नाथ
93 दीपक कुमार बानिक
94 रत्नाबाली बसु मलिक
96 प्रोबित्र मजूमदार
101 जीतेश चंद्र राय
102 अमर भट्टाचार्य
103 रिता आचार्य
104 चिरंजीव दत्ता
105 आशिष कुमार राय
106 तिया माइती
107 मनोतोश बेरा
108 भोला नाथ मंडल
109 झुलन दास
110 उत्तम राय
111 प्रदीप दत्ता चौधरी
112 झूमा बिस्वास (घोष)
113 बिजय कुमार राय
114 अतुनु नस्कर
115 शंकर लाल साहा
117 संजीत कुमार दे
118 चंदन कुमार घोष
119 डॉ मौसमी गंगोपाध्याय
120 देवाशिष घोष
121 जयदीप मुखर्जी
122 रानू महापात्र
123 तारापदा दास
124 विमल विकल्प पाइक
125 अविजीत दे
126 संघोमित्र राय
127 स्वपन कुमार राय
128 डॉ अपर्णा घोष
129 शोनी पॉल
130 सौगत चटर्जी
131 अमित चटर्जी
132 शुक्ला राय
133 मुमताज अली
134 नियामत अली खान
135 अख्तरी निजाम शाहजादा
136 मोहम्मद मुख्तार
138 नजिमुन्नेसा
139 शेख महताब हुसैन
140 अबु मोहम्मद तारिक
141 शबनम बेगम
143 असिम देवनाथ
144 बर्णाली दास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement