11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया में बयानबाजी करें बंद

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी नगरपालिका चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अंदर अंतरसंघर्ष जोरों पर है. अभी तक पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सभी लोग अपने आप को विभिन्न वार्डो से उम्मीदवार बता रहे हैं. कइयों ने तो चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. […]

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी नगरपालिका चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अंदर अंतरसंघर्ष जोरों पर है. अभी तक पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सभी लोग अपने आप को विभिन्न वार्डो से उम्मीदवार बता रहे हैं.

कइयों ने तो चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. इसको लेकर तृणमूल के जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि उम्मीदवारों के नाम घोषित होने से पहले कोई भी अपने आप को उम्मीदवार बताकर मीडिया में बयानबाजी न करे. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके खिलाफ निगेटिव मार्किग होगी और टिकट मिलना भी मुश्किल हो सकता है.

श्री चक्रवर्ती यहां रामझोड़ा बिल्डिंग में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नामों के चयन को लेकर पार्टी में विचार-विमर्श जारी है और शीघ्र ही उचित समय पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी. श्री चक्रवर्ती ने हालांकि टिकटों को लेकर पार्टी के अंदर मारामारी की स्थिति से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि कहीं भी किसी भी नेता के बीच टिकट को लेकर नाराजगी नहीं है.

जलपाईगुड़ी नगरपालिका में 25 वार्डो हेतु काफी लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि सभी वार्डो में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. संभावित उम्मीदवारों के नामों पर पूर्व काउंसिलरों के साथ-साथ वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों से भी बातचीत की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने जलपाईगुड़ी के सांसद तथा तृणमूल कांग्रेस नेता विजय चन्द्र वर्मन के नेतृत्व में एक नागरिक विकास कमेटी के गठन की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस कमेटी में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों को रखा गया है. नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड गठन होने की स्थिति में इसी कमेटी के सिफारिशों के आधार पर वार्डो में काम किये जायेंगे.

श्री चक्रवर्ती ने आगे बताया कि नगरपालिका चुनाव में डॉक्टर तथा शिक्षक से लेकर सभी वर्ग के लोगों ने उम्मीदवार बनने के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखायी, लेकिन सभी को टिकट दे पाना संभव नहीं है. फिर भी जिन लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है उनको साथ लेकर आगे काम किया जायेगा. आज कांग्रेस के पूर्व काउंसिलर संतोष कर्मकार अपनी पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. सौरभ चक्रवर्ती ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाकर स्वागत किया. संवाददाता सम्मेलन में नगरपालिका चेयरमैन बोहन बोस, संदीप महतो के अलावा विजय चन्द्र वर्मन भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें